शादी का झांसा देकर IT प्रोफेशनल का शोषण, 85 लाख रुपए हड़पने का आरोप, पुणे पुलिस कर रही जांच, जानिए मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2024 18:51 IST2024-08-28T18:42:01+5:302024-08-28T18:51:37+5:30

पुलिस शिकायत के अनुसार आईटी प्रोफेसनल युवती के साथ रेप, मारपीट के साथ-साथ लाखों रुपए हड़प लिए गए.

Exploited IT professional on pretext of marriage, grabbed Rs 85 lakh, Pune Police is investigating | शादी का झांसा देकर IT प्रोफेशनल का शोषण, 85 लाख रुपए हड़पने का आरोप, पुणे पुलिस कर रही जांच, जानिए मामला

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है. पुणे के विमान नगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

पुणेः बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से महिला अपराध से संबंधित कई घटनाएं सामने आई है. कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के साथ-साथ महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूली बच्चों से यौन शोषण के मामले सुर्खियों में रही. इस बीच अब IT सिटी पुणे से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है. पुणे में एक आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ शादी का झांसा देकर शोषण किया गया. मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है. 

पुलिस शिकायत के अनुसार आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ रेप, मारपीट के साथ-साथ लाखों रुपए हड़प लिए गए. पीड़िता ने पुणे के विमान नगर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. FIR के अनुसार पुणे के विमान नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव पर दरिंदगी का आरोप लगाया गया है.

आदित्य मार्केटिंग कंपनी वेवजेन का मालिक हैं. पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि आदित्य ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अब उससे पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है. 

जांच अधिकारी रविंद्र साहाजी धवारे ने बताया कि एफआईआर में पीड़िता ने कहना है कि आदित्य श्रीवास्तव ने शादी के वादे के साथ उसे फुसलाया. पीड़िता ने आरोप में कहा कि उससे 85 लाख रुपये तक की रकम हड़प ली. उसके साथ बार-बार बलात्कार किया और मारपीट की. नशीली दवाओं के प्रभाव में उसे सार्वजनिक रूप से पीटा, उसे जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसकी कई बार ऐसी पिटाई की कि वो मरने के कगार पर पहुंच गई. पीड़िता ने यह भी बताया कि स्थानीय बदमाशों और अराजक तत्वों के साथ दोस्ती के कारण आदित्य ने उसके परिवार को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

आदित्य श्रीवास्तव ने भी पीड़िता से वादे कर दूसरी महिला से शादी कर ली और कई महीनों तक पीड़िता को इस बात से पूरी तरह से अंधेरे में रखा. जब पीड़िता को आदित्य के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद आरोपी ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसे पहचाना नहीं जा सका.

कई महीनों तक बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद, पीड़िता ने पुणे और महाराष्ट्र में महिला उत्थान संगठनों के सहयोग से आखिरकार विमान नगर पुलिस स्टेशन में आदित्य श्रीवास्तव के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने का साहस जुटाया. अब पुलिस मामले आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन में जुटी है.

Web Title: Exploited IT professional on pretext of marriage, grabbed Rs 85 lakh, Pune Police is investigating

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे