Maharashtra Pune: शिवसेना नेता और विधायक तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण?, पुलिस में शिकायत दर्ज

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 10, 2025 21:20 IST2025-02-10T19:23:20+5:302025-02-10T21:20:01+5:30

Maharashtra Pune: शिवसेना विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के बेटे का पुणे से अपहरण कर लिया गया।

Ex-Maharashtra Minister Tanaji Sawant's Son Kidnapped From Pune Complaint lodged with police | Maharashtra Pune: शिवसेना नेता और विधायक तानाजी सावंत के बेटे का अपहरण?, पुलिस में शिकायत दर्ज

file photo

HighlightsMaharashtra Pune: सिंहगढ़ रोड पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।Maharashtra Pune: प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है.Maharashtra Pune: स्विफ्ट कार में उसका अपहरण कर लिया गया था।

Maharashtra Pune: महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर आ रही है। स्थानीय मराठी चैनलों ने मंगलवार को बताया कि पुणे के सिंहगढ़ इलाके से शिवसेना नेता और विधायक तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत का कथित तौर पर अपहरण होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। सावंत के बेटे को शाम करीब 5 बजे सिंहगढ़ के पास नरहे इलाके से स्विफ्ट कार में ले जाया गया था। सावंत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना नेता सावंत के बेटे के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। तानाजी सावंत का बेटा पुणे एयरपोर्ट से लापता हो गया है।

इस मामले में अपहरण की शिकायत भी दर्ज की गई है। तानाजी सावंत के बेटे के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुणे के सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पता चला है कि आज शाम करीब पांच बजे नरहे क्षेत्र से स्विफ्ट कार में उसका अपहरण कर लिया गया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे के सोमवार शाम पुणे हवाई अड्डे से लापता होने के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुणे पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम करीब चार बजे एक फोन आया जिसमें दावा किया गया कि शिवसेना नेता के 32 वर्षीय बेटे ऋषिराज सावंत का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऋषिराज सावंत लोहेगांव इलाके में हवाई अड्डे से विमान में सवार हुए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सिंहगढ़ रोड थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई है।’’ यह पूछे जाने पर कि ऋषिराज कहां गए हैं, शर्मा ने कहा कि उनके गंतव्य का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

पुणे आयुक्त कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री सावंत ने अपहरण की आशंका को खारिज किया और कहा कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ है। तानाजी सावंत ने कहा, ‘‘हम सिर्फ इसलिए चिंतित हैं क्योंकि वह मुझे या मेरे बड़े बेटे को बताए बिना हवाई अड्डे के लिए निकल गया।’’

शिवसेना नेता ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा किसी और की कार में हवाई अड्डे के लिए निकल गया है तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। यह पूछे जाने पर कि क्या ऋषिराज सावंत निजी या नियमित वाणिज्यिक उड़ान में सवार हुए थे, तानाजी सावंत ने कहा कि वह जानकारी जुटा रहे हैं।

Web Title: Ex-Maharashtra Minister Tanaji Sawant's Son Kidnapped From Pune Complaint lodged with police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे