इटावाः टायर फटने के बाद बेकाबू कार और डीसीएम ट्रक में टक्कर, छह युवकों की मौत, तीन घायल, युवकों की आयु 25 से 35 साल के बीच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2022 17:28 IST2022-03-09T17:27:36+5:302022-03-09T17:28:49+5:30

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि सैफई थाना क्षेत्र में बाबा ज्ञान दास आश्रम के पास डीसीएम ट्रक और आर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर मे छह युवकों मनजीत, बृजमोहन, करन, विपिन, विशेष, तथा सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई।

Etawah car and DCM truck collide tire burst six youths killed three injured Chief Minister Yogi expressed grief | इटावाः टायर फटने के बाद बेकाबू कार और डीसीएम ट्रक में टक्कर, छह युवकों की मौत, तीन घायल, युवकों की आयु 25 से 35 साल के बीच

हादसे में मरने वाले युवकों की आयु 25 से 35 साल के बीच है।

Highlightsसभी युवक जसवंत नगर के हैं जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इटावाः इटावा-मैनपुरी मार्ग पर सैफई थाना क्षेत्र के बाबा ज्ञान दास आश्रम के पास बुधवार को डीसीएम ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर में छह युवकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि सैफई थाना क्षेत्र में बाबा ज्ञान दास आश्रम के पास डीसीएम ट्रक और आर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर मे छह युवकों मनजीत, बृजमोहन, करन, विपिन, विशेष, तथा सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सभी युवक जसवंत नगर के हैं जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले युवकों की आयु 25 से 35 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

कोचिंग पढ़ने गए छात्र की चाकू से गोद से हत्या

प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में बुधवार को कोचिंग पढ़ने आए छात्र की एक अन्य छात्र ने चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज में इंटर का छात्र सागर सिंह (20) सुबह कॉलेज के सामने कोचिंग पढ़ने आया था उसी दौरान सूर्य प्रकाश नामक एक छात्र अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और सागर पर चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि सागर को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ था संभवत: उसी कारण यह हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Etawah car and DCM truck collide tire burst six youths killed three injured Chief Minister Yogi expressed grief

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे