क्रोध में आकर पति प्रेमचंद्र ने पत्नी गौतमी देवी गुप्ता के सिर-गर्दन पर हथौड़े से प्रहार कर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2025 21:52 IST2025-10-19T21:50:24+5:302025-10-19T21:52:51+5:30

Etah: पुलिस ने प्रेमचंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती थी।

Etah fit rage husband Premchand killed his wife Gautami Devi Gupta hitting her head neck hammer | क्रोध में आकर पति प्रेमचंद्र ने पत्नी गौतमी देवी गुप्ता के सिर-गर्दन पर हथौड़े से प्रहार कर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsविवाद इतना बढ़ गया कि क्रोध में आकर प्रेमचंद्र ने अपनी पत्नी के सिर व गर्दन पर हथौड़े से प्रहार कर दिया। घायल गौतमी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Etah: एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गौतमी देवी गुप्ता (45) और उनके पति प्रेमचंद्र गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि क्रोध में आकर प्रेमचंद्र ने अपनी पत्नी के सिर व गर्दन पर हथौड़े से प्रहार कर दिया।

उसने बताया कि घायल गौतमी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रेमचंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती थी और रोजाना के विवादों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। 

Web Title: Etah fit rage husband Premchand killed his wife Gautami Devi Gupta hitting her head neck hammer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे