ED Rs 20000 crore: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई और नागपुर में 35 परिसरों में छापेमारी, 20000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण की हेराफेरी करने का आरोप, एमटेक समूह पर शिकंजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2024 13:40 IST2024-06-20T13:39:48+5:302024-06-20T13:40:44+5:30

ED Rs 20000 crore: एमटेक समूह और इसके निदेशकों- अरविंद धाम, गौतम मल्होत्रा ​​और अन्य के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

ED Rs 20000 crore Raids 35 premises in Delhi, Gurugram, Noida, Mumbai Nagpur allegations misappropriation bank loans worth Rs 20000 crore Amtech Group | ED Rs 20000 crore: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई और नागपुर में 35 परिसरों में छापेमारी, 20000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण की हेराफेरी करने का आरोप, एमटेक समूह पर शिकंजा

सांकेतिक फोटो

Highlightsकरीब 35 व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।ईडी इस मामले में धनशोधन की जांच कर रही है।गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का तमगा न मिले।

ED Rs 20000 crore: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एक कंपनी और उसके प्रवर्तक के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र -दिल्ली, मुंबई और नागपुर में करीब 35 परिसरों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी और उसके प्रवर्तक के खिलाफ 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण की हेराफेरी करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि एमटेक समूह और इसके निदेशकों- अरविंद धाम, गौतम मल्होत्रा ​​और अन्य के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

बृहस्पतिवार सुबह से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई और नागपुर में करीब 35 व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा एमटेक सूमह की एसीआईएल लिमिटेड कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी इस मामले में धनशोधन की जांच कर रही है।

सीबीआई की प्राथमिकी में कई सूचीबद्ध कंपनियों पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण की धोखाधड़ी करने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस मामले की ईडी से जांच की बात कही है। सूत्रों ने कहा कि ईडी के अनुसार इस धोखाधड़ी से सरकारी खजाने को लगभग 10,000-15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

ईडी का मानना ​​है कि बैंक से ली गई कर्ज राशि को रियल एस्टेट, विदेशी निवेश और नए उद्यमों में लगाया गया। सूत्रों ने बताया कि अधिक ऋण प्राप्त करने के लिए समूह की कंपनियों में फर्जी बिक्री, पूंजीगत संपत्ति, देनदारी और लाभ दिखाया गया ताकि इसे गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का तमगा न मिले।

Web Title: ED Rs 20000 crore Raids 35 premises in Delhi, Gurugram, Noida, Mumbai Nagpur allegations misappropriation bank loans worth Rs 20000 crore Amtech Group

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे