इंदौर: फिल्म ‘‘पठान’’ के विरोध-प्रदर्शन के दौरान लगा ‘‘सिर तन से जुदा’’ का नारा, विहिप ने किया यह दावा तो मुस्लिम पक्ष ने भी लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: January 25, 2023 10:38 PM2023-01-25T22:38:41+5:302023-01-25T22:52:21+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस आयुक्त मिश्रा ने कहा है कि ‘‘हम हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश दोनों वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कराएंगे और उनके आरोपों की विस्तृत जांच करेंगे।’’

During protest film Pathan mp indore slogan Sir Tan Se Juda raised VHP claimed Muslim side also alleged | इंदौर: फिल्म ‘‘पठान’’ के विरोध-प्रदर्शन के दौरान लगा ‘‘सिर तन से जुदा’’ का नारा, विहिप ने किया यह दावा तो मुस्लिम पक्ष ने भी लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsइंदौर में फिल्म ‘‘पठान’’ के विरोध-प्रदर्शन के दौरान ‘‘सिर तन से जुदा’’ करने का नारा लगा है। यह आरोप विश्व हिंदू परिषद द्वारा लगाया गया है जिसे लेकर मुकदमा दर्ज भी किया गया है। यही नहीं मुस्लिम पक्ष ने भी एक आरोप लगाया है और इस मामले में भी केस दर्ज किया गया है।

भोपाल: शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘‘पठान’’ को लेकर इंदौर में जारी विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कथित वीडियो के हवाले से बुधवार रात दावा किया है कि शहर के बड़वाली चौकी क्षेत्र में हुए एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘‘सिर तन से जुदा’’ का भड़काऊ नारा लगाया है। 

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वीडियो साझा कर लगाया यह आरोप

आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्विटर पर इस नारेबाजी का कथित वीडियो साझा करते हुए यह आरोप लगाया है। उन्होंने यह ट्वीट राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को टैग किया और कहा कि ‘‘शायद इन्हें पता ही नहीं कि इंदौर में आज ‘सिर तन से जुदा गैंग’ सक्रिय हो गई।" 

पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है

उधर, शहर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने को बताया कि बड़वाली चौकी क्षेत्र के कथित वीडियो के आधार पर उचित कानूनी प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़वाली चौकी के साथ ही चंदन नगर, छत्रीपुरा और अन्य अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में बुधवार को बड़ी तादाद में जुटकर विरोध-प्रदर्शन किए है। 

मुस्लिम समुदाय ने लगाया यह आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फिल्म "पठान" को लेकर शहर के कस्तूर टॉकीज के परिसर में बुधवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारा लगाया गया जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। 

इस मामले में भी शिकायत हुई है दर्ज

पुलिस आयुक्त ने बताया कि कस्तूर टॉकीज परिसर में नारेबाजी के कथित वीडियो के आधार पर मुस्लिम पक्ष की शिकायत पर छत्रीपुरा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 505 के साथ ही धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कस्तूर टॉकीज परिसर में बजरंग दल के आह्वान पर फिल्म ‘‘पठान’’ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया था। 

कथित आपत्तिजनक नारेबाजी के विवाद को लेकर प्रतिक्रिया के लिए इस संगठन के स्थानीय संयोजक तन्नू शर्मा से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो सका है। पुलिस आयुक्त मिश्रा ने कहा, ‘‘हम हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश दोनों वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कराएंगे और उनके आरोपों की विस्तृत जांच करेंगे।’’ 
 

Web Title: During protest film Pathan mp indore slogan Sir Tan Se Juda raised VHP claimed Muslim side also alleged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे