डीयू की छात्रा के साथ लूटपाट, बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम लेकिन नहीं छीना मोबाइल फोन

By नियति शर्मा | Published: March 15, 2019 03:16 PM2019-03-15T15:16:46+5:302019-03-15T15:16:46+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय की 18 वर्षीय छात्रा के साथ ऑटो में हथियारबंध लोगों ने लूटपाट, छेड़छाड़ और मारपीट की।

DU student molested, robbed in Ghaziabad autorickshaw | डीयू की छात्रा के साथ लूटपाट, बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम लेकिन नहीं छीना मोबाइल फोन

डीयू की छात्रा के साथ लूटपाट, बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम लेकिन नहीं छीना मोबाइल फोन

Highlightsछात्रा के साथ ऑटो में हथियारबंध लोगों ने लूटपाट, छेड़छाड़ और मारपीट की।पीड़िता के परिवार ने बुधवार तड़के 3am बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाईदिल्ली विश्वविद्धालय की 18 वर्षीय छात्रा कॉलेज फेस्ट अटेंड कर के लौट रही थी घर।

दिल्ली के नेशनल हाइवे-9 पर तीन दिनों में दो बार लूटपाट का मामला सामने आया है। ताजा घटना दिल्ली विश्वविद्धालय की 18 वर्षीया छात्रा के साथ घटी। पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब छात्रा ने अपने घर इन्द्रापुरम जाने के लिए ऑटो लिया था। उस ऑटो में हथियारबंध लोगों ने उनके साथ लूटपाट, छेड़छाड़ और मारपीट की।

इसके बाद छात्रा को सुनसान रोड़ पर उतार कर लुटेरे फरार हो गये। यह घटना मंगलवार देर रात की है। पीड़िता के परिवार ने बुधवार तड़के 3 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा के परिवार से बात करने पर पता चला कि छात्रा ने दक्षिणी दिल्ली में स्थित अपने कॉलेज में चल रहे फेस्ट के बाद घर लौट रही थी। छात्रा ने नोएडा-62 से रात करीब 10 बजे अपने घर के लिए ऑटो लिया था।

पुलिस को दिए बयान में छात्रा के पिता ने कहा कि 'हम आम तौर पर अपनी बेटी को लेने जाते है, पर उस दिन उसने कहा कि वो अकेली आ जाएंगी। ऑटो में बैठने के बाद उसने मुझे फोन किया और बताया कि ऑटो चालक गलत रास्ते पर गाड़ी ले जा रहा है। जब वह ऑटो में बैठी थी तो ऑटो चालक के साथ एक और यात्री मौजूद था। बीच रास्तें में दो ओर व्यक्ति ऑटो में चढ़े और चारों ने मिल कर उनकी बेटी के साथ लूटपाट, छेड़छाड़ और मारपीट की।'

छात्रा ने देर रात अपने पिता को फोन कर इस पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा ने फोन से अपने पिता को लाइव लोकेशन भेजी, जिसके तुरंत बाद उनका परिवार उन्हें मौके पर लेने पहुंचा। गैंग ने छात्रा से सभी पैसे छीन लिये पर उसके मोबाइल फोन को हाथ नहीं लगाया।

पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392(लूटपाट) और 354(छेड़छाड़) के तहत विजय नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर दिया गया है। पीड़िता के पिता ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी को अपराधियों ने बहुत बुरी तरह से पीटा। इसकी वजह से उसे चेहरे, आँखों और पूरे शरीर पर कई चोटें आई हैं। जिस ऑटो में उनकी बेटी आई थी उस पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं था।  

अपराधियों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करते समय उनके हाथ-पैर बांध दिये थे।  इस रास्ते पर यह घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी 9 मार्च को 24 साल की एक डेंटिस्ट के साथ एक गैंग ने ऐसे ही अंदाज में लूटपाट की थी।

English summary :
There was 2 robber case in just 3 days at NH-9. The latest incident took place with the 18 year old Delhi University student. According to the police, this incident happened when the student called for the auto to go to Indrapuram. In the auto, the armed men looted, tampered with and beat them.


Web Title: DU student molested, robbed in Ghaziabad autorickshaw

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे