अकाल तख्त एक्सप्रेस: चलती ट्रेन में नशे में धुत टीटीई ने महिला यात्री पर किया पेशाब, रेलवे ने नौकरी से किया बर्खास्त-हुई जेल

By आजाद खान | Published: March 15, 2023 02:37 PM2023-03-15T14:37:57+5:302023-03-15T15:00:11+5:30

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त टीटीई ड्यूटी पर नहीं था और उसने पी रखी थी। ऐसे में उसे यह होश भी नहीं था कि वह क्या कर रहा है।

Drunk TTE munna kumar urinated on female passenger in moving Akal Takht Express train Railways sacked from job-Jailed | अकाल तख्त एक्सप्रेस: चलती ट्रेन में नशे में धुत टीटीई ने महिला यात्री पर किया पेशाब, रेलवे ने नौकरी से किया बर्खास्त-हुई जेल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsअकाल तख्त एक्सप्रेस में महिला यात्री पर पेशाब कर देने का मामला सामने आया है। मामले का आरोपी टीटीई को महिला के पति और अन्य लोगों द्वारा आरपीएफ को सौप दिया गया था। ऐसे में टीटीई के खिलाफ कार्रवाई होते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया गया है और मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।

लखनऊ: अमृतसर से कोलकाता जाने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में एक टीटीई द्वारा एक महिला पैसेंजर पर पेशाब कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मुन्ना कुमार (Munna Kumar) घटना के समय नशे में धुत था और इस हालत में उसने महिला पर ही पेशाब कर दिया है। 

ऐसे में जैसे ही महिला को यह पता चला कि टीटीई ने उस पर पेशाब कर दिया है, महिला ने शोर मचाना शुरू किया था जिसके उसका पति मौके पर आ गया था। इसके बाद महिला के पति और ट्रेन के कोच में मौजूद अन्य लोगों ने टीटीई को  रेलवे सुरक्षा पुलिस बल को सौपा था। मामले में कार्रवाई होते हुए टीटीई को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भी भेज दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले जीआरपी चारबाग (यूपी)ने टिकट परीक्षक (टीटीई) मुन्ना कुमार को कथित तौर पर महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि ऑफ ड्यूटी टीटीई उसी 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे जिसमें पीड़ित महिला यात्री भी सफर कर रही थी। ऐसे में कुमार ने महिला यात्री पर पेशाब किया था जिसके बाद उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया था। 

रेलवे अधिकारी ने बताया कि महिला अपने पति के साथ बिहार के किऊल से पंजाब के अमृतसर जा रही थी, उस समय यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले है और वे सहारनपुर में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) के पद पर तैनात थे। 

मामले में क्या बोले अधिकारी

मामले में बोलते हुए उत्तर रेलवे ने कुमार को एक नोटिस में कहा है कि “महिलाओं के प्रति असम्मान दिखाने वाला आपका उपरोक्त आचरण एक गंभीर कदाचार है, इस प्रक्रिया में न केवल आपकी बल्कि एक संगठन के रूप में पूरे रेलवे की बदनामी होती है। यह भी देखा जाता है कि आप इसमें शामिल हैं।”

उधर इस पर बोलते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि मामले में इस बात की भी जांच की जाएगी कि घटना के समय टीटीई नशे में था या वह नशा नहीं किया हुआ था। आपको बता दें कि ऐसी ही घटना इससे पहले प्लेन में भी देखी गई है जहां पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री पर पेशाब किया गया है। हालांकि मामले में सख्स कार्रवाई भी हुई है और आरोपी शख्स पुलिस के हिरासत में है। 
 

Web Title: Drunk TTE munna kumar urinated on female passenger in moving Akal Takht Express train Railways sacked from job-Jailed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे