DRDO चेयरमैन की बेटी से चलती ट्रेन में 10 लाख के सामान की लूटपाट, बदमाश को दबोचने में यह तरकीब आ गई काम

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 15, 2019 10:46 IST2019-12-15T10:46:27+5:302019-12-15T10:46:27+5:30

DRDO Chairman Daughter robbed in moving train in Delhi, This idea gets one accused arrested | DRDO चेयरमैन की बेटी से चलती ट्रेन में 10 लाख के सामान की लूटपाट, बदमाश को दबोचने में यह तरकीब आ गई काम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsडीआरडीओ के चेयरमैन की बेटी को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के पास निशाना बनाया गया।पुलिस ने एक आरोपी को पांच घंटे के भीतर ही दबोच लिया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी की बेटी जी स्निग्धा रेड्डी से नई दिल्ली आते वक्त चलती ट्रेन में लूटपाट की गई। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने सख्ती और काफी सक्रियता से काम किया और लूटपाट के एक आरोपी को दबोच लिया गया। 

द हिंदू अखबार की खबर के मुताबिक, डीआरडीओ के चेयरमैन की बेटी को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के पास निशाना बनाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को पांच घंटे के भीतर ही दबोच लिया। एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसको जल्द पकड़ लेने का दावा पुलिस कर रही है। आरोपी के पास से वह कीमती सामान भी बरामद हुआ है, जिसे लूटकर वह भागा था।

खबर के मुताबिक, स्निग्धा से 10 लाख रुपये कीमत की कीमती चीजें और गहने लूटे गए थे जोकि एक पर्स में रखे थे। उनके साथ दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। 

डीसीपी (रेलवे) हरेंद्र सिंह ने बताया कि डीआरडीओ चेयरमैन की बेटी गुरुवार को केरला एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से नई दिल्ली जाने के लिए सफर कर रही थी। 4 बजे के करीब दो बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट को अंजाम दिया और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूद गए। 

इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के अघिकारियों को लेकर एक टीम का गठन किया गया। डीसीपी ने बताया कि पीड़िता ने मौका-ए-वारदात की तस्वीर खींच ली थी, जिससे छापेमारी करने में काफी मदद मिली और एक आरोपी पवन पकड़ा गया। बदमाशों को मथुरा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया और एक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: DRDO Chairman Daughter robbed in moving train in Delhi, This idea gets one accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे