Doda SPO AK-47 Rifle: विशेष पुलिस अधिकारी की एके-47 राइफल लेकर फरार शख्स अभी तक नहीं मिला, तलाशी अभियान तेज
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 19, 2024 14:12 IST2024-06-19T14:11:43+5:302024-06-19T14:12:47+5:30
Doda SPO AK-47 Rifle: डोडा पहुंचने पर एसपीओ सफदर हुसैन कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए वाहन से उतरा और इसी बीच रफी राइफल के साथ अपनी कार में भाग गया।

सांकेतिक फोटो
Doda SPO AK-47 Rifle: जम्मू संभाग के डोडा जिले के ट्रोन इलाके में कल देर रात शाम एक व्यक्ति एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की एके-47 राइफल के साथ लापता हो गया, जबकि उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल उसके प्रति कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इतना जरूर था कि उसकी वह कार मिल गई है जिसमें सवार होकर वह भागा था। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति का नाम मुहम्मद रफी है, जो प्रनू के पास ट्रोन का निवासी है। पुलिस ने बताया कि वह भेला से अपने गांव की ओर आ रहा था और उसके साथ एक विशेष पुलिस अधिकारी भी था, जो हथियार लेकर जा रहा था। पुल डोडा पहुंचने पर एसपीओ सफदर हुसैन कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए वाहन से उतरा और इसी बीच रफी राइफल के साथ अपनी कार में भाग गया।
वाहन को भल्ला के जगोटा इलाके के पास से बरामद कर लिया गया है, लेकिन वाहन में न तो रफी था और न ही हथियार। इस घटना की पुष्टि करते हुए डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जावेद इकबाल ने बताया कि रफी राइफल के साथ भाग गया है और पुलिस उसे तलाशने में जुटी है।
एसएसपी ने बताया कि वह अपने गांव में कहीं भी छिपा हो सकता है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। इस बीच, पुलिस ने उसे पकड़ने और हथियार बरामद करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ट्रोन गांव के स्थानीय लोगों ने रफी से अपने परिवार के पास लौटने की अपील की है और अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा।