लाइव न्यूज़ :

मरने के 9 साल बाद बैंक से लिया कर्ज! बैंक ने जारी किया वसूली नोटिस, जानें क्या है माजरा

By गुणातीत ओझा | Updated: May 22, 2020 15:42 IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की क्षेत्रीय सहकारी समितियों में घपलेबाजी के मामले सामने आए हैं जिनकी जिला सहकारी बैंक की ओर से जांच कराई जा रही है और वसूली नोटिस भी जारी किए गए हैं। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वसूली के नोटिसों में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन लोगों की लंबे समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देजिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मेघश्याम सिंह ने बताया, ‘‘यह कड़वी सच्चाई है कि विगत वर्षों में सहकारी समितियों में बड़े पैमाने पर घपले होते रहे हैं। मामलों में वसूली नोटिस भी जारी किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि वसूली के नोटिसों में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन लोगों की लंबे समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद की क्षेत्रीय सहकारी समितियों में अजीब घोटाले सामने आ रहे हैं। घपलेबाजी के मामलों की जिला सहकारी बैंक जांच कर रहा है। कई मामलों में वसूली नोटिस भी जारी किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि वसूली के नोटिसों में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन लोगों की लंबे समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है। या फिर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका दावा है कि उन्होंने किसी भी सहकारी समिति से कभी भी कोई ऋण नहीं लिया है और फर्जी तरीके से उनके नाम पर ऋण दर्शाकर बकाया राशि के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मेघश्याम सिंह ने बताया, ‘‘यह कड़वी सच्चाई है कि विगत वर्षों में सहकारी समितियों में बड़े पैमाने पर घपले होते रहे हैं। इसीलिए हम नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद से ही दो साल से लगातार जांच करा रहे हैं। जिनके फलस्वरूप दो दर्जन से अधिक बैंककर्मियों को निलंबित अथवा बर्खास्त तक किया जा चुका है। कईयों के खिलाफ पुलिस में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी व गड़बड़ी जैसे मामले दर्ज कराए जा चुके हैं।’’ हालिया घटनाक्रम राया स्थित सहकारी बैंक शाखा के प्रबंधक द्वारा ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों के किसानों के खिलाफ लाखों रूपये बकाया की वापसी के लिए नोटिस जारी किए जाने से प्रारम्भ हुआ है। इस संबंध में सहकारी बैंक राया के मैनेजर अर्जुन सिंह का कहना है कि उन्होंने मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दे दी है।

कुछ ऐसा ही सोनई क्षेत्र की आत्मनिर्भर सहकारी समिति सरूपा में भी हुआ है, जहां आसपास के कई गांवों के हजारों किसानों के खाते खुले हुए हैं। गांव वालों का कहना है कि जब से खुले बाजार में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होने लगी है उन्होंने सहकारी समिति से खाद-बीज अथवा उसके लिए कर्ज लेना बंद कर दिया है परंतु समिति फिर भी उनके खिलाफ बकाया दिखा रही है, जो गलत है। गांव के बसंत लाल बताते हैं कि उनके और पिता के नाम पर एक लाख रुपए से अधिक का ऋण दिखा दिया है जबकि उन्होंने तो कभी कोई ऋण लिया ही नहीं है। इसी प्रकार कर्जदाता किसानों में नौ साल पहले मर चुके चिमला गांव के चंद्रभान शर्मा भी बकाएदारों की सूची में शामिल हैं। आनंद प्रकाश नाम के किसान की मौत चार साल पहले हो गई, उन्हें भी कर्जदार बताया गया है।

किसानों का आरोप है कि आत्मनिर्भर सहकारी समिति के सचिव ने यह घोटाला किया है और किसानों के रिकॉर्ड पर फर्जी तौर-तरीके से धन निकासी की गई है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और डीएम पोर्टल के साथ एआर कोऑपरेटिव से भी की है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मेघश्याम सिंह ने कहा, ‘‘सभी मामले फर्जी नहीं हैं। परंतु, कुछ किसान एक-दो मामलों की आड़ में खुद को भी पाक-साफ सिद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी संदिग्ध मामलों की जांच कराई जा रही है।’’

टॅग्स :बैंक जालसाजीबैंकिंगमथुराउत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया