क्या सीमा हैदर के साथ सचिन ने की मारपीट? दिखे चेहरे-आंख पर चोट के निशान, पाकिस्तानी महिला ने खुद बताई सच्चाई

By अंजली चौहान | Published: April 9, 2024 09:12 AM2024-04-09T09:12:42+5:302024-04-09T09:14:34+5:30

Seema Haider Viral Video : सीमा हैदर के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके पीछे की वजह खुद सीमा ने बताई है।

Did Sachin meena assault Seema Haider Injuries seen on face and eyes Pakistani woman herself told the truth | क्या सीमा हैदर के साथ सचिन ने की मारपीट? दिखे चेहरे-आंख पर चोट के निशान, पाकिस्तानी महिला ने खुद बताई सच्चाई

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

नोएडा: भारत में अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीमा हैदर जो अब सचिन मीणा की पत्नी है और नोएडा में रहती है। उनका एक वीडियो सोशल मीडियापर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके चेहरे और आंख पर मारपीट के निशान है। उनके चेहरे पर बुरी तरह से घांव हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सीमा के साथ घरेलू हिंसा की आशंका जताई है।

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद, यह अनुमान लगाया गया कि सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीना के बीच लड़ाई हुई, जिसके कारण सीमा को चोटें आईं और चेहरे पर चोट के निशान आए। वीडियो में सीमा हैदर की दाहिनी आंख बुरी तरह सूजी हुई और ऊपरी होंठ पर चोट लगी हुई दिखाई दे रही है।

सीमा हैदर के वीडियो वायरल होने के बाद उनके वकील एपी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो फर्जी है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो फर्जी है और यह वीडियो एआई तकनीक के जरिए सचिन मीणा को बदनाम करने के लिए बनाया गया है। एपी सिंह ने कहा, ''सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर वायरल सीमा का वीडियो पूरी तरह फर्जी है और यह खबर भ्रामक है।''

सीमा और सचिन ने बताया सच

सीमा हैदर को घायल दिखाने वाले विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद सीमा और सचिन खुद सामने आए। उन्होंने एक अन्य वीडियो साझा कर बताया कि ऐसा संभव नहीं है यह वीडियो फर्जी है। सीमा ने कहा, "“मेरे और मेरे पति सचिन के बीच सब कुछ बिल्कुल ठीक है। हमारा पूरा परिवार सुख और शांति से रह रहा है। मैं भारत में हूं। मैं उत्तर प्रदेश में हूं और राज्य के मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी कभी भी किसी भी महिला के खिलाफ किसी भी तरह का अत्याचार नहीं होने देंगे।''

पाकिस्तानी महिला ने दावों का खंडन किया और कहा कि वायरल वीडियो, जिसे पाकिस्तान में यूट्यूबर्स द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने रमजान के पवित्र महीने के दौरान फर्जी खबरें फैलाने के लिए पाकिस्तानी समाचार चैनलों की भी आलोचना की।

बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर की ऑनलाइन गेमिंग ऐप PUBG के जरिए यूपी के रहने वाले सचिन मीना से बातचीत शुरू हुई और दोनों में प्यार हो गया। पाकिस्तानी महिला तब सुर्खियों में आई जब उसने अपने तीन बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया और सचिन से शादी कर ली। अब यह कपल नोएडा में रहता है।

Web Title: Did Sachin meena assault Seema Haider Injuries seen on face and eyes Pakistani woman herself told the truth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे