Dharamshala Student Death: हिमाचल में कॉलेज छात्रा की मौत पर यूजीसी का एक्शन, जांच समिति का किया गठन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2026 10:54 IST2026-01-03T10:54:08+5:302026-01-03T10:54:15+5:30
Dharamshala Student Death: छात्रा के पिता की शिकायत के बाद एक जनवरी को मामला दर्ज किया गया था।

फोटो क्रेडिट- ट्विटर
Dharamshala Student Death: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित एक सरकारी कॉलेज में रैगिंग के आरोपों के बाद एक छात्रा की मौत की जांच के आदेश दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूजीसी ने घटना की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषण समिति का गठन किया है। यूजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यूजीसी ने धर्मशाला के सरकारी डिग्री कॉलेज में एक छात्रा की मौत पर गंभीर संज्ञान लिया है।”
यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन ने मीडिया में प्रकाशित खबरों के आधार पर स्वतः संज्ञान लिया, जिनमें रैगिंग के कारण आत्महत्या के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मौत का मामला है।”
अधिकारी ने बताया, “पुलिस मामले की जांच कर रही है और यूजीसी ने घटना की जांच के लिए एक तथ्यान्वेष समिति का गठन किया है। यूजीसी आश्वासन देता है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।”
पुलिस के अनुसार, कॉलेज की तीन छात्राओं पर रैगिंग और जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है जबकि एक प्रोफेसर के खिलाफ 19 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा ने 26 दिसंबर को लुधियाना के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। छात्रा के पिता की शिकायत के बाद एक जनवरी को मामला दर्ज किया गया था।
#WATCH धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न और रैगिंग का मामला दर्ज किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2026
SP कांगड़ा अशोक रतन ने कहा, "हमें एक शिकायत मिली थी और उसकी जांच करने के बाद कल शाम को हमने BNS की धारा 115, 3(5) और 75 और रैगिंग… pic.twitter.com/jP0NXdFXaf
मृतका के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि 18 सितंबर, 2025 को उनकी बेटी को तीन वरिष्ठ छात्राओं हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने पीटा था जबकि कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार ने उससे अश्लील हरकतें की थीं। शिकायत में आरोप लगाया गया कि मारपीट व उत्पीड़न के बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
धर्मशाला में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के कारण एक कॉलेज में पढ़ने वाली निर्दोष बेटी पल्लवी को अपनी जान गंवानी पड़ी।
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) January 2, 2026
ये खबर दिल को दहलाने वाली है और एक समाज के तौर पर ऐसी घटनाएं हमें शर्मिंदा करती हैं।
हिमाचल के आदरणीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू जी से हम अपील करते हैं कि इस बेटी… pic.twitter.com/JcpEMAmTBC
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि इन घटनाओं के बाद उनकी बेटी गंभीर मानसिक तनाव और डर के साए में जी रही थी, जिससे उसकी हालत बहुत तेजी से बिगड़ी।