क्रिकेट करियर में 100वीं बार 'शून्य' पर आउट हुए शाहिद अफरीदी

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 14, 2019 13:45 IST2019-12-14T13:45:03+5:302019-12-14T13:45:03+5:30

Dhaka Platoon vs Rajshahi Royals, 3rd Match: अफरीदी 44 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में और 56 बार लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं।

Dhaka Platoon vs Rajshahi Royals, 3rd Match: Shahid Afridi 100th duck in cricket Career | क्रिकेट करियर में 100वीं बार 'शून्य' पर आउट हुए शाहिद अफरीदी

क्रिकेट करियर में 100वीं बार 'शून्य' पर आउट हुए शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अब लीग मुकाबलों में फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके नाम एक ऐसा 'शतक' जुड़ गया, जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।

शाहिद अफरीदी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान क्रिकेट करियर में 100वीं बार शून्य पर आउट हुए। अफरीदी 44 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में और 56 बार लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं। ये मुकाबला राजशाही रॉयल्स और ढाका प्लाटून के बीच 12 दिसंबर को खेला गया था।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका ने 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। टीम की ओर से अनामुल हक ने 33 गेंदों में 38, जबकि जाकिर अली ने 19 बॉल में 21 रन की पारी खेली।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शाहिद अफरीदी पहली ही गेंद पर लिटन दास को अपना कैच थमा बैठे। ये विकेट गेंदबाज रवि बोपारा के खाते में गया, जो इस मुकाबले में उनकी एकमात्र सफलता रही। उनके अलावा अबु जायद को 2 विकेट हाथ लगे। 

आसान टारगेट का पीछा करते हुए राजशाही की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। दास 27 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक ने नाबाद 36 रन की पारी खेली, उनके साथ जजई 47 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राजशाही रॉयल्स ने 18.2 ओवर में महज 1 विकेट खोकर ये मैच अपने नाम कर लिया। 

Web Title: Dhaka Platoon vs Rajshahi Royals, 3rd Match: Shahid Afridi 100th duck in cricket Career

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे