दिल्ली 'सामूहिक आत्महत्या': जानें क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कैसे हुई मौत?

By पल्लवी कुमारी | Published: July 2, 2018 02:43 PM2018-07-02T14:43:03+5:302018-07-02T14:43:03+5:30

पुलिस इन मौतों की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है और हत्या या आत्महत्या के कोण से जांच जारी है। इस दौरान 6 मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है। 

Delhi's Burari 11 people dead Bodies found Postmortem of 6 bodies completed | दिल्ली 'सामूहिक आत्महत्या': जानें क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कैसे हुई मौत?

दिल्ली 'सामूहिक आत्महत्या': जानें क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कैसे हुई मौत?

नई दिल्ली, 2 जुलाई: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में संत नगर इलाके के एक घर में 11 लोगों के शव मिलने से पुरे दिल्ली शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मौत के रहस्य पर हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस इन मौतों की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है और हत्या या आत्महत्या के कोण से जांच जारी है। इस दौरान 6 मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण लटकना बताया गया है। मृतकों के साथ किसी तरह की कोई जोर-जबरदस्ती की घटना सामने नहीं आई है। मृतकों के घर से बरामद डायरी लिखी बातें तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की तरफ इशारा कर रही हैं। पुलिस को घर से 35-35 पेज वाला डायरी बरामद हुआ है। जिसमें कई तरह की  अंधविश्वास की बातें लिखी हुई हैं। रजिस्टर में आत्महत्या के तरीके, समय और दिन तक भी बताए गए हैं। 


बुराड़ी केस: 11 लोगों की मौत के मामले में पड़ोस के बच्चे का बयान आया सामने, कही ये बात 

संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) आलोक कुमार के मुताबिक 11 मृतकों में 6 लोगों का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। दो लड़के, दो लड़कियों और उनकी माताओं के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गए हैं। उन्होंने कहा, 'पोस्टमॉर्टम से पता चलता है कि मौत लटककर हुई है न कि गला घोटने से।' 

'मुंह और ऑंखों पर पट्टियां बांध लो', पढ़ें सामूहिक 'सुइसाइड' डायरी में छिपे मौत के राज

गौरतलब है कि संत नगर में स्थित एक ही घर के अंदर एक परिवार के सभी 11 सदस्य रविवार 1 जुलाई की सुबह मृत पाए गए थे। मरने वालों में से 10 लोगों के शव फंदे पर लटके मिले थे, जबकि परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला सदस्य 77 वर्षीय नारायणी की लाश फर्श पर पड़ी मिली थी। पुलिस ने बताया कि 10 सदस्यों की आंखें और मुंह कपड़ों से बंधे हुए थे और उनके शव झूल रहे थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Delhi's Burari 11 people dead Bodies found Postmortem of 6 bodies completed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे