दिल्लीः महिला की कान की बाली छीन कर भाग रहे झपटमार ने पकड़े जाने के बाद पीड़िता के सामने ही छीनी बाली निगली, जानें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2023 20:39 IST2023-06-24T20:38:14+5:302023-06-24T20:39:09+5:30
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे तब हुई जब फूलन देवी पुस्ता से अपने घर लौट रही थीं, तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार ने झपटा मारकर उनकी सोने की बाली छीन ली जिसका वजन करीब चार ग्राम था।

file photo
नई दिल्लीः उत्तर पूर्व दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में एक महिला की कान की बाली छीन कर भाग रहे झपटमार ने पकड़े जाने पर उसे कथित तौर पर निगल लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे तब हुई जब फूलन देवी पुस्ता से अपने घर लौट रही थीं, तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार ने झपटा मारकर उनकी सोने की बाली छीन ली जिसका वजन करीब चार ग्राम था।
अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी देवी ने आरोपी नसीर (34) को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने उनका पर्स भी छीन लिया और भागने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि कुछ पल बाद ही देवी ने कुछ राहगीरों की मदद से झपटमार को पकड़ लिया और बाइक से नीचे खींच लिया।
उन्होंने बताया कि नसीर ने पकड़े जाने के बाद पीड़िता के सामने ही छीनी हुई उसकी बाली निगल ली। पुलिस ने बताया कि पुराने मुस्तफाबाद निवासी नसीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाली को बरामद करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।