दिल्ली शाहदराः शरीर पर दो गोलियों के निशान, 20 साल की महिला की हत्या?, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 15, 2025 10:11 IST2025-04-15T10:10:11+5:302025-04-15T10:11:08+5:30

Delhi Shahdara: फॉरेंसिक जांच कराई गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

Delhi Shahdara Two bullet marks body 20-year-old woman murdered Police investigating CCTV footage | दिल्ली शाहदराः शरीर पर दो गोलियों के निशान, 20 साल की महिला की हत्या?, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला की उम्र लगभग 20 वर्ष प्रतीत होती है।पहचान की कोशिश की जा रही है।घटनास्थल को घेरकर टीम को बुलाया गया।

Delhi Shahdara: दिल्ली के शाहदरा में जीटीबी एंक्लेव इलाके में एक महिला का शव मिला जिस पर गोली लगने के निशान हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात पीसीआर कॉल मिली कि एक महिला को गोली मार दी गई है और वह अचेत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही जीटीबी एंक्लेव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला मृत अवस्था में पाई गई। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि महिला के शरीर पर दो गोलियों के निशान मिले। अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला की उम्र लगभग 20 वर्ष प्रतीत होती है।

उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।” घटनास्थल को घेरकर टीम को बुलाया गया और फॉरेंसिक जांच कराई गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Delhi Shahdara Two bullet marks body 20-year-old woman murdered Police investigating CCTV footage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे