मालवीय नगरः शादी से इंकार करने पर पार्क में हत्या, आरोपी युवती का रिश्ते में लगता था मौसेरा भाई, तीन माह से नहीं कर रही थी बात, जानें पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 28, 2023 21:58 IST2023-07-28T21:57:15+5:302023-07-28T21:58:31+5:30

दिल्लीः मृतका की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुर‌क्षित रखवा दिया है।

delhi police Malviya Nagar Lover murder park refusing to marry accused girl seemed relationship her cousin not talking for three months know  | मालवीय नगरः शादी से इंकार करने पर पार्क में हत्या, आरोपी युवती का रिश्ते में लगता था मौसेरा भाई, तीन माह से नहीं कर रही थी बात, जानें पूरा मामला

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नरगिस कमला नेहरू कॉलेज से बीए आनर्स की पढ़ाई पूरी ह चकी है।वर्तमान में मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग कर रही थी।

नई दिल्लीः मालवीय नगर थाना इलाके में शादी से इंकार करने के बाद बात न करने पर सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका की पार्क में सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुर‌क्षित रखवा दिया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान इरफान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरगिस और आरोपी इरफान दोनों एक दूसरे को जानते है। रिश्ते में आरोपी उसका मौसेरा भाई है। पुलिस ने इसके पास वारदात में इस्तेमाल रॉड बरामद कर ली है।

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12.08 बजे वारदात की जानकारी मालवीय नगर थाना पुलिस को मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में एक युवक ने एक युवती के सिर पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को पार्क की बेंच के पास युवती का शव अचेत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा पड़ा। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घा‌े‌षित कर दिया। बाद में मृतका की पहचान संगम विहार निवासी नरगिस के रूप में हुई।

जांच में पुलिस को पता चला कि नरगिस कमला नेहरू कॉलेज से बीए आनर्स की पढ़ाई पूरी ह चकी है। फिलहाल वह वर्तमान में मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग कर रही थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

तीन माह से युवती नहीं कर रही थी बात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इरफान ने अपनी शादी की बात नरगिस के परिजनों से की थी। फिलहाल इमरान बेरोजगार था। इसके चलते परिजनों ने उससे शादी करने से मना कर दिया। परिजनों के मना करने के बाद नरगिस ने उससे बात करना बंद कर दिया। दोनों करीब तीन माह से बात नहीं कर रहे थे।

इसके बाद से आरोपी काफी हताश था। इसी बात इरफान ने जिद कर नरगिस को विजय मंडल पार्क में कॉल कर मिलने बुलाया। उसने कहा कि वह आखिरी बार उससे बात करना चाहता है। यहां पर दोनों के बीच शादी को लेकर कहासुनी हुई। इरफान ने रॉड से उस पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। दम तोड़ने के बाद आरोपी वहां से चला गया।

डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा था आरोपी

सूत्रों ने बताया कि दोनों करीब तीन वर्ष से रिलेशनशिप में थे। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन परिजनों के मना करने के बाद नरगिस ने इरफान से दूरियां बना ली। इरफान बीएससी की पढ़ाई करने के बाद एक कंपनी में खाना डिलीवरी का काम कर रहा था।

शिवालिक रोड पर लगा जाम

वारदात के बाद पार्क के बाहर और अंदर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इसके चलते पार्क के सामने से गुजर रही शिवालिक रोड पर वाहनों का भयंकर जाम लग गया। इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। करीब डेढ़ घंटे तक इलाके में जाम की स्थिति बनी रही।

Web Title: delhi police Malviya Nagar Lover murder park refusing to marry accused girl seemed relationship her cousin not talking for three months know 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे