भजनपुरा हत्याकांडः 30 हजार के लिए भाई ने भाई के परिवार को किया खत्म, जो सामने आया लोहे की रॉड और धारदार हथियार से मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 01:57 PM2020-02-14T13:57:17+5:302020-02-14T13:57:17+5:30

आरोपी की पहचान प्रभु चौधरी के रूप में हुई है। वह पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में एक ई-रिक्शा चालक, उसकी पत्नी और तीन बच्चों के शव भजनपुरा इलाके में उनके किराए के मकान में मिले थे।

Delhi: Police has arrested one person, in connection with 5 people of a family found dead in Bhajanpura | भजनपुरा हत्याकांडः 30 हजार के लिए भाई ने भाई के परिवार को किया खत्म, जो सामने आया लोहे की रॉड और धारदार हथियार से मार डाला

टेक्निकल सर्विलांस, फुटेज और छानबीन के बाद पुलिस आरोपी प्रभु चौधरी (28) तक पहुंची।

Highlightsपुलिस ने कहा कि चौधरी से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। पूर्वी रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी 28 साल का प्रभु चौधरी है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पैसे से सबंधित विवाद में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान प्रभु चौधरी के रूप में हुई है। वह पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में एक ई-रिक्शा चालक, उसकी पत्नी और तीन बच्चों के शव भजनपुरा इलाके में उनके किराए के मकान में मिले थे।

मृतकों की पहचान शंभू चौधरी (43), उसकी पत्नी सुनीता (37) और उसके बच्चों शिवम (17), सचिन (14) और कोमल (12) के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि चौधरी से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। उसी पैसे से संबंधित विवाद के चलते ये हत्याएं हुईं। 

पूर्वी रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी 28 साल का प्रभु चौधरी है, जो मृतक शंभूनाथ का रिश्तेदार है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक के घर के पास ही भजनपुरा में रहता है। उसने शंभूनाथ से 30 हज़ार रुपये उधार लिए थे। यह पैसे वो दे नहीं पा रहा था। इसके चलते शंभूनाथ की पत्नी उसे भला बुरा कहती थी। तीन फरवरी को उसने शंभूनाथ को फोन कर करीब 3:30 बजे लक्ष्मी नगर बुलाया। 

शंभूनाथ तो लक्ष्मी नगर पहुंच गए लेकिन प्रभु उसी समय शंभूनाथ के घर पहुंच गया। उसका 30 हज़ार रुपये के लेनदेन को लेकर शंभूनाथ की पत्नी सुनीता से झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने लोहे की रॉड और किसी धारदार हथियार से सबसे पहले सुनीता की हत्या की। उसके बाद जब बेटी कोमल आई तो उसकी हत्या कर दी। फिर बेटा सचिन आया तो उसका भी कत्ल कर दिया। आखिर में बेटा शिवम आया तो उसको भी मार दिया।

टेक्निकल सर्विलांस, फुटेज और छानबीन के बाद पुलिस आरोपी प्रभु चौधरी (28) तक पहुंची। कई दौर की पूछताछ के बाद वह टूट गया और उसने जुर्म कबूल लिया। दिल्ली पुलिस ने भजनपुरा के एक मकान में गुरुवार को सामने आए हत्याकांड का खुलासा करते हुए यह दावा किया है।

Web Title: Delhi: Police has arrested one person, in connection with 5 people of a family found dead in Bhajanpura

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे