लाइव न्यूज़ :

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में 2000 जिंदा कारतूस बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: August 12, 2022 12:10 IST

दिल्ली में पुलिस ने 2000 कारतूस सहित कुछ अन्य हथियारों के साथ छह लोगों को पकड़ा है। इन्हें आनंद विहार इलाके से पकड़ा गया। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस को ये सफलता मिली है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली पुलिस ने 2000 कारतूस और अन्य हथियारों के साथ 6 लोगों को पकड़ा।पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ इन लोगों को गिरफ्तार किया।सूत्रों के अनुसार पकड़े गए लोग हथियारों के सप्लायर्स है, पुलिस फिलहाल इन सभी से पूछताछ में जुटी है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह से लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली में पहले से ही सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। इस बीच पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ इन लोगों को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर इसके सप्लायर्स है। पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ये जानने की कोशिश में जुटी है कि दो हजार कारतूस की सप्लाई कहां और किसे करने की योजना थी। आशंका ये भी जताई जा रही है कि इन हथियारों और कारतूसों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल हो सकता था।

इससे पहले कल ही दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी में वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात संबंधी परामर्श जारी किए। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए परामर्श के मुताबिक 15 अगस्त को लाल किले के आसपास तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक आम लोगों के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 

इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग की ओर जाने वाला इसका लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड समेत कुल आठ सड़कें आम लोगों के वाहनों के लिए बंद रहेंगी। 

नोएडा, लोनी, सिंघू, गाजीपुर, बदरपुर, साफिया, महाराजपुर, आया नगर, औचंदी, सूर्य नगर, रजोकरी, ढांसा, अप्सरा, कालिंदी कुंज, झाड़ौदा, भोपुरा, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर और टिकरी बॉर्डर वाणिज्यिक और परिवहन वाहनों के लिए शुक्रवार को रात 10 बजे से शनिवार सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसी प्रकार यह रास्ते रविवार और सोमवार को भी बंद रहेंगे। 

कौड़िया पुल/लाल किला/पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसें आईएसबीटी पुल (युधिष्ठिर सेतु) के माध्यम से संचालित होंगी और मोरी गेट यू-टर्न के पास बुलेवार्ड रोड पर समाप्त होंगी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, भाई मति दास चौक (फव्वारा), मोरी गेट, आईएसबीटी, प्रगति मैदान और अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल तक जाने वाली सभी बसें तुर्कमान गेट आसफ अली रोड तक ही जाएंगी।

टॅग्स :दिल्ली पुलिसस्वतंत्रता दिवसदिल्ली समाचारदिल्ली-एनसीआर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार