लाइव न्यूज़ :

दाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2025 11:20 IST

रविवार शाम पांच बजकर 28 मिनट पर एक पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी कि शकरपुर में राम टेंट हाउस के पास एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमौके पर पहुंचे पुलिस दल को सड़क पर खून के धब्बे मिले।देव कुमार नामक इस युवक को उसके रिश्तेदार पटेल अस्पताल लेकर गए। लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल रेफर किया गया।

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में 22 वर्षीय युवक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचे उसके रिश्तेदारों ने बताया कि एम्बुलेंस में युवक ने इलाके के ही किसी 'परिचित व्यक्ति' द्वारा उस पर हमला किये जाने का संकेत दिया था। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने कहा, "रविवार शाम पांच बजकर 28 मिनट पर एक पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी कि शकरपुर में राम टेंट हाउस के पास एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस दल को सड़क पर खून के धब्बे मिले।’’ उन्होंने बताया कि देव कुमार नामक इस युवक को उसके रिश्तेदार पटेल अस्पताल लेकर गए। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत के कारण उसे लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसकी दाहिने जांघ पर धारदार हथियार के किए गए कई घाव थे। अधिकारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में धारदार हथियार से तीन चोटों की पुष्टि हुई है। अपराध स्थल या अस्पताल में कोई चश्मदीद नहीं मिला है।

प्रारंभिक निष्कर्षों और रिश्तेदारों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी शवगृह में रखा गया है। उपायुक्त ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए कई दल गठित किए गए हैं और घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं।

दिल्ली में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर; एक युवक की मौत और दो अन्य घायल

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में सोमवार तड़के एक कार ने मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस को घटना की सूचना तड़के चार बजकर 10 मिनट पर मिली। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, “एक क्षतिग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल सड़क पर पड़ी मिली।

जबकि दुर्घटना में शामिल लाल रंग की कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई मिली जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। इससे पता चलता है कि टक्कर काफी जोरदार थी।” अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल सवार खुरेजी निवासी सहबाज (22) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे खुरेजी निवासी समीर (21) का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि संगम विहार निवासी कार चालक ऋषभ (28) भी घायल हो गया जिसका उपचार हेडगेवार अस्पताल में जारी है। अधिकारी ने बताया कि ऋषभ के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, वाहनों की तकनीकी जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर ही घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के आधार पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण मौत होने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। (कार चालक के) फरार साथी का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

यह भी पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है कि क्या दुर्घटना तेज गति से वाहन चलाने या किसी अन्य लापरवाही के कारण हुई।” पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और दुर्घटना प्रभावित सभी लोगों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि क्या दुर्घटना के समय कार चालक नशे में था। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

टॅग्स :दिल्ली पुलिसहत्यादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण