दिल्लीः छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़!, कपड़े बदल रही थीं छात्राएं, बना लिया वीडियो, डूसू अध्यक्ष ने पुलिस में दी शिकायत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2023 16:08 IST2023-10-07T16:07:58+5:302023-10-07T16:08:38+5:30
किशनगढ़ थाने में शिकायत दी गई है और मांग की गई है कि जिस लड़के के द्वारा वीडियो बनाया गया है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.

सांकेतिक फोटो
नई दिल्लीः दिल्ली में एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ है.ताजा मामला आईआईटी दिल्ली से आया है. यहां पर चल रहे फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज से छात्राएं आई. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन जब छात्राएं चेंजिंग रूम में अपने कपड़े बदल रही थी.
इसी दौरान छात्राओं का एक लड़के के द्वारा वीडियो बना लिया गया. छात्राओं को जब इस संबंध में मालूम हुआ तो वह काफी डर गई हैं. इस संबंध में किशनगढ़ थाने में शिकायत दी गई है और मांग की गई है कि जिस लड़के के द्वारा वीडियो बनाया गया है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.
This tragic incident happened with the girls from Bharti College, University of Delhi. Such incidents are intolerable and we stand shoulder to shoulder.@DelhiPolice@iitdelhipic.twitter.com/MGXsKFpj3i
— TUSHAR DEDHA (@TUSHARDEDHAABVP) October 7, 2023
हालांकि इस घटना के संबंध में अभी तक आईआईटी दिल्ली का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. इधर इस मामले का सोशल मीडिया पर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने उठाया है. डेढ़ा ने अपने ट्वविटर एकाउंट से एक ट्वीट किया. इस दौरान उन्होंने करीब एक मिनट की वीडियो पोस्ट की.
वीडियो में उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली में जो भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ हुआ है. वह बिल्कुल गलत है. डेढ़ा ने कहा कि वह किशनगढ़ थाने में इस संबंध में शिकायत देने के लिए आए हैं और थाने के एसएचओ को शिकायत भी दी है. डेढा ने कहा कि उन्हें एसएचओ ने बताया है कि जिस लड़के के द्वारा वीडियो बनाया गया है उसे पकड़ लिया गया है.
डेढा ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि पकड़े गए लड़के के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो. डेढा ने दिल्ली विश्व विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि वह उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं.
पुलिस को शिकायत में क्या लिखा गया
किशनगढ़ पुलिस थाने में दी गई शिकायत में लिखा गया है कि भारती कॉलेज की छात्रों के साथ जो घटना हुई है उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. डूसू अध्यक्ष तुषार डेढा ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा कि मैं दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र होने के साथ ही साथ डूसू अध्यक्ष हूं.
आईआईटी दिल्ली में चल रहे फेस्ट के दौरान डीयू के भारती कॉलेज की छात्राओं के साथ आईआईटी दिल्ली में दुखद घटना हुई है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि जिस वक्त वह कपड़े बदल रही थी. उस दौरान किसी ने उनका निजी वीडियो बना लिया. तुषार डेढा ने मांग की है कि आईआईटी दिल्ली इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए इस वीडियो के पीछे जो भी हैं उनके खिलाफ एक्शन लें.
आईआईटी दिल्ली के पीआरओ क्या बोले
आईआईटी दिल्ली के पीआरओ शिव यादव से जब इस संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली में छात्राओं को फेस्ट चल रहा है. जब उनसे यह पूछा गया कि फेस्ट के दौरान भारती कॉलेज की छात्राओं को कपड़े चेंज करने के दौरान वीडियो बनाया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.
जब उनसे कहा गया कि इस संबंध में डूसू अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी शेयर की गई है. इस पर उन्होंन कहा है कि आईआईटी दिल्ली के फेस्ट ऐसा हुआ है उन्हें जानकारी नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि पुलिस इस संबंध में जानकारी देगी.
छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले पहले भी हुआ, एक नजर इस पर भी
दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस, आईपी कॉलेज, गार्गी कॉलेज में गत कुछ महीनों पहले देखे तो पता चलता है कि यहां पर आयोजित होने वाले फेस्ट में भी छात्राओं के साथ छेड़खानी हुई. लड़कियो के कॉलेज में आयोजित फेस्ट के दौरान बाहर से कुछ लड़के आ जाते हैं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं.
साल के आरंभ में कश्मीरी गेट स्थित आईपी कॉलेज में ऐसा ही हुआ था. इससे पहले मिरांडा हाउस, गार्गी कॉलेज में भी ऐसा ही देखने को मिला. अभी डीयू में संपन्न हुआ छात्र संघ चुनाव में भी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर छात्र संगठनों के द्वारा सुरक्षा का मुख्य मुद्दा बनाया गया था.