Delhi Crime: गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप में फायरिंग, एक कर्मचारी घायल; जांच जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 12:11 IST2024-11-16T12:10:49+5:302024-11-16T12:11:20+5:30

Delhi Crime:एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुपरवाइजर के रूप में काम करने वाले अंसुल राठी के पेट में कांच के छर्रे लगने से वह घायल हो गया।

Delhi One employee injured in firing at petrol pump in Gokulpuri | Delhi Crime: गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप में फायरिंग, एक कर्मचारी घायल; जांच जारी

Delhi Crime: गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप में फायरिंग, एक कर्मचारी घायल; जांच जारी

Delhi Crime:  उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में गोलीबारी की एक घटना में एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों में से एक ने पेट्रोल पंप के कार्यालय की ओर गोलियां चला दीं। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर की तस्वीर कैद हो गयी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेट्रोप पंप पर ‘सुपरवाइजर’ के तौर पर काम करने वाला अंशुल राठी पेट में छर्रे लगने के कारण घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उसे जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच से पता चला कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग पेट्रोप पंप पर आए और उनमें से एक ने बाहर से कार्यालय के केबिन पर 16 गोलियां चलायीं और फिर एक मोटरसाइकिल पर सवार लोग गोकुलपुरी तथा दूसरी पर सवार लोग लोनी गोल चक्कर की ओर भाग गए।’’

उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी की कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी के कारण यह घटना हुई। मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Delhi One employee injured in firing at petrol pump in Gokulpuri

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे