दिल्ली: शख्स की पीट-पीट कर हत्या, मामूली सा विवाद बना जानलेवा

By भाषा | Updated: August 27, 2018 07:50 IST2018-08-27T07:50:22+5:302018-08-27T07:50:22+5:30

दिल्ली के नांगलोई इलाके दो लोगों का कंधा से कंधा टकराने के विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Delhi Man to death after fight in nangloi delhi | दिल्ली: शख्स की पीट-पीट कर हत्या, मामूली सा विवाद बना जानलेवा

दिल्ली: शख्स की पीट-पीट कर हत्या, मामूली सा विवाद बना जानलेवा

नई दिल्ली, 27 अगस्त: उत्तर पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में सड़क पर चलते वक्त एक शख्स को लगी मामूली सी टक्कर दीपक नाम के युवक के लिये जानलेवा साबित हुई जिसकी घटना से नाराज दूसरे व्यक्ति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

पुलिस ने बताया कि घटना 26 अगस्त दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रेगर चौपाल इलाके की है। दीपक (27) सड़क पर चलते वक्त आरोपी बोल्ट से टकरा गया। इसके बाद दोनों में तीखी बहस होने लगी। इस बीच दीपक ने बोल्ट को अपशब्द बोल दिए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी पीड़ित को नजदीक के एक पार्क में ले गया जहां उसे बुरी तरह से पीटा।
अधिकारी ने बताया कि दीपक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अंदरूनी रक्तस्राव की वजह से उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Delhi Man to death after fight in nangloi delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली