दिल्ली नगर निगम के 6 अधिकारियों के निलंबन का आदेश, भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग का मामला, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने की कार्रवाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2022 14:35 IST2022-07-26T14:34:32+5:302022-07-26T14:35:26+5:30
करोल बाग में अनधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक उप-पंजीयक के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी।

उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Delhi LG orders suspension of 6 MCD officials on graft charges, for abusing official position: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2022
उन्होंने बताया कि सक्सेना ने करोल बाग में अनधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक उप-पंजीयक के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘एमसीडी आयुक्त ने घोर लापरवाही बरतरने, आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और अनुचित लाभ लेने के मामले में उपराज्यपाल के निर्देश पर छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।’’
सूत्रों के मुताबिक, एमसीडी, दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जा रहा है।
LG VK Saxena gives sanction to CBI to prosecute sub-registrar for regularising unauthorised constructions: LG Office sources
— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2022