Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस का नया खुलासा, स्कूटी पर सवार थी एक और लड़की, उसे भी लगी है चोट, CCTV फुटेज आया सामने

By अनिल शर्मा | Updated: January 3, 2023 11:09 IST2023-01-03T08:59:50+5:302023-01-03T11:09:38+5:30

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दूसरी लड़की घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया जिसके बाद उसे घसीटा गया। मामले में पांच आरोपी पकड़े गए हैं।

Delhi Kanjhawala Case Delhi Police said another girl was with her on scooty She suffered injuries fled from the spot | Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस का नया खुलासा, स्कूटी पर सवार थी एक और लड़की, उसे भी लगी है चोट, CCTV फुटेज आया सामने

Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस का नया खुलासा, स्कूटी पर सवार थी एक और लड़की, उसे भी लगी है चोट, CCTV फुटेज आया सामने

Highlightsदिल्ली पुलिस ने कहा है कि स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी जो मौके से भाग गई।दिल्ली पुलिस की विशेष सीपी शालिनी सिंह ने मंगलवार तड़के जनौती गांव का दौरा किया। गृह मंत्रालय ने सिंह को 'तत्काल' एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

नई दिल्लीः कंझावला इलाके में हुई घटना की जांच में दिल्ली पुलिस को एक अहम जानकारी हाथ लगी है। एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि स्कूटी पर एक और लड़की सवार थी जो मौके से भाग गई। नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे कार सवारों ने एक लड़की को गाड़ी से 10 से 12 किलोमीटर तक घसीटा जिसमें उसकी मौत हो गई।

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कहा कि जब हमने मृतका के रास्ते का पता लगाया तो पता चला कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दूसरी लड़की घायल हो गई और मौके से भाग गई लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया जिसके बाद उसे घसीटा गया। मामले में पांच आरोपी पकड़े गए हैं।

दिल्ली पुलिस की विशेष सीपी शालिनी सिंह ने 20 वर्षीय महिला की मौत की जांच के सिलसिले में मंगलवार तड़के जनौती गांव का दौरा किया, जहां युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था।  पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद दूसरी महिला को मामूली चोटें आईं और वह मौके से अपने घर चली गई। पुलिस ने कहा कि लड़की का पता लगा लिया गया है और मंगलवार को उसका बयान दर्ज किया जाएगा।

हादसे में स्कूटी पर मौजूद दूसरी महिला को मामूली चोटें आईं, जबकि अंजलि का पैर कार के एक्सल में फंस गया, जिसके बाद आरोपी चालक उसे 13 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे विशेष आयुक्त ने पुलिस टीम के साथ सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार स्थित क्राइम स्पॉट का मौका मुआयना किया? शालिनी सिंह ने चार से पांच जगहों का मुआयना किया और उस जगह भी गई जहां लड़की की लाश मिली थी।

गृह मंत्रालय ने सिंह को 'तत्काल' एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। दिल्ली पुलिस पर कथित रूप से मामले को दबाने का आरोप लग रहा है। मामले में शीर्ष पुलिस अधिकारी संजय अरोड़ा ने नागरिकों को पांच आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था और इस मामले में पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब दो बजे हुई इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों ने दुर्घटना से महज कुछ ही घंटे पहले यह कार किसी से उधार ली थी।

Web Title: Delhi Kanjhawala Case Delhi Police said another girl was with her on scooty She suffered injuries fled from the spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे