दिल्ली में फिर शूटआउट! मास्क पहने बदमाशों ने पहले पीछा किया फिर जहांगीरपुरी में घर के बाहर मार दी गोली

By विनीत कुमार | Updated: May 25, 2019 09:34 IST2019-05-25T09:34:45+5:302019-05-25T09:34:45+5:30

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब 9.22 बजे नरेश की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर बैठी हुई है। इसी दौरान गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया गया।

delhi Jahangirpuri Masked men chase and shoot at man outside house cctv footage captured | दिल्ली में फिर शूटआउट! मास्क पहने बदमाशों ने पहले पीछा किया फिर जहांगीरपुरी में घर के बाहर मार दी गोली

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हत्या की कोशिश

Highlightsदिल्ली के जहांगीरपुरी में शख्स को उसके ही घर के बाहर मारी गई गोलीपूरी घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस की जांच जारी, अपराधी अब भी पकड़ से बाहरशख्स को दो गोली लगी पर बच गई जान, जहांगीरपुरी के आई-ब्लॉक की घटना

दिल्ली में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी इलाके जहांगीरपुरी में कुछ लोगों ने नरेश नाम के एक शख्स को गोली मार दी। यह घटना गुरुवार रात की है। पुलिस के अनुसार यह पूरी घटना इस शख्स के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई है। नरेश को दो गोलियां लगी हैं और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नरेश का एक ऑपरेशन भी शुक्रवार को किया गया।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एक गोली नरेश के जबड़े और गर्दन के बीच से निकाली और अब वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक हमले क्यों किया गया, इस बारे में हमलावरों के पकड़े जाने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकती है।

नरेश जहांगीरपुरी के आई-ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहते हैं और एक रानी बाग में स्थित एक प्राइवेट फर्म के लिए 'डेलिवरी ब्वॉय' का काम करते हैं। गुरुवार रात करीब 9.30 बजे पुलिस को जहांगीरपुरी के आई-ब्लॉक में गोली चलने की सूचना दी गई। पुलिस जब वहां पहुंची तो नरेश बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरे हुए थे। इसके बाद उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल में जाया गया। वहां, हालत गंभीर होने के बाद नरेश के एक प्राइवेट अस्पताल शिफ्ट किया गया। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल पर उसे नरेश के घर के बाहर मुख्य दरवाजे पर भी दो गोलियों के निशान मिले हैं।

सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात करीब 9.22 बजे नरेश की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर बैठी हुई है। कुछ ही देर बार यह दिखता है कि नकाब पहने पांच से छह लोग नरेश का पीछा कर रहे हैं और उनके हाथ में हथियार है। नरेश घर के अदंर दाखिल करने की कोशिश करता है इस दौरान हमलावर उस पर गोलियां चलाते हैं। अपराधी करीब 20 सेकेंड तक फायरिंग करते हैं और फिर भाग जाते हैं। इसी दौरान नरेश को दो गोलियां लगी।

नरेश के परिवार ने पुलिस को बताया है कि एक स्थानीय बदमाश से पिछले एक साल से उनकी दुश्मनी चल रही है। यह मामला एक किडनैपिंग से जुड़ा है जिसमें नरेश का भाई मुकेश भी गवाह है। नरेश के परिवार के अनुसार उन पर पिछले कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा है कि मुकेश गवाही से अपना नाम वापस ले। पुलिस ने अंदेश जताया है कि गोलीबारी की ये घटना इस मामले से जुड़ी हो सकती है, पर फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है।

Web Title: delhi Jahangirpuri Masked men chase and shoot at man outside house cctv footage captured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली