सुल्तानपुरी केस: घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी, दिल्ली पुलिस ने कहा-उसे कोई चोट नहीं और उठ कर चली गई थी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 3, 2023 12:35 IST2023-01-03T12:34:39+5:302023-01-03T12:35:30+5:30

Delhi Horror: कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पर जांच में ढुलमुल रवैया अपनाने के आरोप लग रहे हैं।

Delhi Horror Kanjhawala death case another girl deceased time incident, Delhi Police said she was not hurt and got up and left | सुल्तानपुरी केस: घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी, दिल्ली पुलिस ने कहा-उसे कोई चोट नहीं और उठ कर चली गई थी

मामले में गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों को अदालत ने सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 

Highlightsचिकित्सकीय बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया है।रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि युवती के साथ बलात्कार हुआ या नहीं।अमित शाह के निर्देश पर दिल्ली पुलिस से मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

नई दिल्लीःनए साल के पहले दिन राजधानी दिल्ली की सड़कों पर युवती का शव मिला था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कंझावला में रविवार को हुई घटना की जांच में पता चला है कि पीड़ित युवती अकेली नहीं थी बल्कि उसकी एक सहेली उसके साथ थी, जो डर के कारण मौके से भाग गई थी।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि वे पुलिस का सहयोग कर रही है। उसका बयान लिया जा रहा है। ये आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। जांच जारी है। दिल्ली पुलिस जल्द ही जांच पूरी कर लेगी। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि सुल्तानपुरी की घटना में एक नया तथ्य सामने आया है, जिसके अनुसार घटना के वक्त मृतका के साथ एक और लड़की थी। उसके मुताबिक घटना के समय वो थी और उसे कोई चोट नहीं आई थी और वो उठ कर वहां से चली गई थी। अब हमारे पास एक चश्मदीद है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवती की सहेली को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई थी।

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में युवती नव वर्ष की एक पार्टी में शामिल होने के बाद, देर रात करीब पौने दो बजे एक होटल से निकलती नजर आ रही है। वह गुलाबी रंग की और उसकी सहेली लाल रंग की टी-शर्ट पहने थी। शुरु में उसकी सहेली स्कूटी चला रही थी और युवती पीछे बैठी थी। पुलिस के अनुसार, फुटेज में बाद में युवती स्कूटी चलाती और उसकी सहेली पीछे बैठी नजर आ रही है।

पुलिस ने बताया कि उसकी सहेली को मामूली चोटें आई थीं और वह घटना के बाद मौके से भाग गई, जबकि युवती कार के नीचे फंस गई जो उसे घसीटते ले गई। पुलिस के अनुसार, कार उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई और बाद में कंझावला में सड़क पर उसका निर्वस्त्र शव बरामद हुआ। युवती अपने परिवार में अकेली कमाने वाली थी।

Web Title: Delhi Horror Kanjhawala death case another girl deceased time incident, Delhi Police said she was not hurt and got up and left

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे