दिल्ली: पकड़े गए नौशाद और जगजीत सिंह के भलस्वा डेयरी इलाके के घर से मिले हथगोले; मानव रक्त के निशान भी मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2023 12:48 IST2023-01-14T12:41:13+5:302023-01-14T12:48:46+5:30

पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए थे। इसने कहा था कि जग्गा के कनाडा में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है।

Delhi Hand grenades recovered from house in Bhalswa Dairy area Two arrested for links with terrorist organizations | दिल्ली: पकड़े गए नौशाद और जगजीत सिंह के भलस्वा डेयरी इलाके के घर से मिले हथगोले; मानव रक्त के निशान भी मिले

दिल्ली: पकड़े गए नौशाद और जगजीत सिंह के भलस्वा डेयरी इलाके के घर से मिले हथगोले; मानव रक्त के निशान भी मिले

Highlightsगिरफ्तार किए गए दो लोगों के भलस्वा डेरी इलाके स्थित किराए के मकान से दो हथगोले बरामद किए हैं।दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कहा कि उनके आवास से मानव रक्त के निशान भी मिले हैं।आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

नयी दिल्लीः आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के भलस्वा डेरी इलाके स्थित किराए के मकान से दो हथगोले बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने बताया कि उनके आवास से मानव रक्त के निशान भी मिले हैं। गौरतलब है कि आतंकवादी संगठनों से संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद को गुरुवार गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। नलवा ने कहा, ‘‘जांच के दौरान हुए खुलासों के बाद दोनों आरोपी पुलिस दल को भलस्वा डेरी स्थित श्रद्धानंद कॉलोनी में अपने किराए के मकान में लेकर गए, जहां से दो हथगोले बरामद किए गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) दल को मानव रक्त के निशान भी मिले हैं।’’

पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किए गए थे। इसने कहा था कि जग्गा के कनाडा में रह रहे एक खालिस्तानी आतंकवादी से संबंध होने का संदेह है। पुलिस ने बताया था कि नौशाद आतंकवादी संगठन ‘हरकत उल-अंसार’ से जुड़ा है। इसने कहा था कि जगजीत कुख्यात ‘बंबीहा’ गिरोह का सदस्य है और उसे विदेश में रहने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। पुलिस ने कहा था कि वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था।

Web Title: Delhi Hand grenades recovered from house in Bhalswa Dairy area Two arrested for links with terrorist organizations

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे