Delhi: लड़की की गला घोंटकर हत्या, गुनाह छुपाने के लिए नजफगढ़ नाले पर फेंका शव; 2 गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2025 09:39 IST2025-03-21T09:36:42+5:302025-03-21T09:39:51+5:30
Delhi: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक महिला की हत्या कर उसका शव द्वारका के नजफगढ़ नाले में फेंकने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Delhi: लड़की की गला घोंटकर हत्या, गुनाह छुपाने के लिए नजफगढ़ नाले पर फेंका शव; 2 गिरफ्तार
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवती की हत्या कर शव को द्वारका के नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबैर (27) और आसिफ (26) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आसिफ 22 वर्षीय कोमल को कथित तौर पर लगभग 12 साल से जानता था। आसिफ और कोमल दोनों सुंदर नगरी के निवासी थे।
अधिकारियों ने बताया कि 12 मार्च को आसिफ ने सीमापुरी में कोमल को अपनी कैब में बैठाया और रास्ते में उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ते रखने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आसिफ ने कोमल की कैब के अंदर ही गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए जुबैर को बुलाया।
VIDEO | On the murder of Delhi woman, Deputy Commissioner of Police (DCP) Dwarka Ankit Singh says, "A body was recovered on March 17 from Delhi’s Chhawla area, and after inspection by the forensic team, the case was registered. During the investigation, it was found that a… pic.twitter.com/71jPe2LmnI
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
उन्होंने बताया कि आसिफ और जुबैर ने मिलकर शव को पत्थर से बांधा और उसे नाले में फेंक दिया। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया, जब 17 मार्च को कुछ स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव बहता हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई और पता चला कि यह कोमल का शव है, जो 13 मार्च को सीमापुरी से लापता हो गई थी।
जांच के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोमल के परिजनों ने आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। चंडीगढ़ में रहने वाली पीड़िता की मां अनीता ने बताया कि कोमल नंद नगरी में अपनी दादी के साथ रहती थी और जुबैर उसका पड़ोसी था। अनीता ने कहा कि कोमल पहले सिविल डिफेंस वॉलंटियर के तौर पर निर्माण विहार इलाके में काम करती थी।