दिल्ली: पहले खटखटाया घर का दरवाजा फिर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला, कैमरे में कैद हुई खौफनाक घटना
By अंजली चौहान | Updated: April 24, 2023 10:05 IST2023-04-24T09:25:10+5:302023-04-24T10:05:50+5:30
दोनों बदमाश बदूंक लेकर अपार्टमेंट में आए थे। उन्होंने एक घर का पहले दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

(photo credit: ANI twitter)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि दिन-दहाड़े घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के सिद्धार्थ नगर इलाके में हुई घटना कुछ इसी ओर इशारा कर रही है, जहां दिन के समय एक घर में दो बदमाश वारदात को अंजाम देने पहुंचे।
बीते रविवार को सिद्धार्थ नगर के सनलाइट कॉलोनी इलाके के एक अपार्टमेंट में दो नकाबपोश बदमाश घुस आए तो ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना पास के लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वायरल हो रहे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि नकाबपोश बदमाश पहले अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर जाते हैं और एक कमरे का दरवाजा खटखटाते हैं।
दरवाजा न खुलने पर बदमाश उस पर गोलियां चला देता है। गोली दगाने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं। हालांकि, आरोपी के गोली चलाने के कारण घर के दरवाजे और एक अन्य अपार्टमेंट की खिड़की पर गोली लग गई।
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी।
#WATCH दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सिद्धार्थ नगर में कल दो नकाबपोश लोगों ने एक अपार्टमेंट के दरवाजे पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
आरोपियों ने पहली मंजिल के अपार्टमेंट के दरवाजे पर दो गोलियां चलाईं और फिर वे नीचे की ओर भाग गए। नकाबपोश लोगों ने भागने से पहले ग्राउंड फ्लोर पर एक अन्य… pic.twitter.com/yl1Wub4OJo
दरवाजा न खुलने पर की फायरिंग
गौरतलब है कि दोनों बदमाश बदूंक लेकर अपार्टमेंट में आए थे। उन्होंने एक घर का पहले दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद गुस्साएं बदमाशों ने दरवाजे पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार, नकाबपोश लोगों ने भागने से पहले ग्राउंट फ्लोर पर और अन्य अपार्टमेंट की खिड़की पर तीन गोलियां चलाईं।
हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों बदमाशों ने गोलियां क्यों चलाई। घटना के पीछे की असल वजह जानने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।