दिल्ली: जामा मस्जिद के पास गोलीबारी से दहशत का माहौल, फायरिंग में एक शख्स की मौत

By अंजली चौहान | Updated: May 18, 2023 10:17 IST2023-05-18T10:06:52+5:302023-05-18T10:17:02+5:30

पुरानी दिल्ली इलाके में गोलीबारी से हड़कंप मच गया। फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है।

Delhi Firing near Jama Masjid creates panic one person killed in firing | दिल्ली: जामा मस्जिद के पास गोलीबारी से दहशत का माहौल, फायरिंग में एक शख्स की मौत

फाइल फोटो

Highlightsपुरानी दिल्ली इलाके में गोलीबारी से मचा हड़कंपबुधवार रात गोलीबारी के कारण एक शख्स की मौत आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में गोलीबारी की घटना होने से दहशत का माहौल है। जामा मस्जिद के पास 'या-रब-चला दे' होटल के पास गोलीबारी के कारण एक शख्स की मौत हो गई।

बताया जा रहा कि घटना देर रात बुधवार की है। पुलिस के मुताबिक, जब रात 1:40 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि जामा मस्जिद के पास फायरिंग हुई है।

सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची और घटनास्थल पर घायल व्यक्ति को फौरन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, शख्स को हालात काफी गंभीर थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, मरने वाले की पहचान 30 वर्षीय समीर के रूप में हुई है। शख्स होटल मालिक का साला था। पुलिस के मुताबिक, शख्स को गोली मारने वाले अज्ञात बदमाश थे और अभी तक उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि रात के समय जब यह घटना हुई तो समीर के सिर पर गोली लगी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। 

इस बीच, दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

बता दें कि इससे पहले 14 मई को भी दिल्ली के कृष्णा नगर में फ्रेंड्स सेंटर बाजार में गोलीबारी की घटना हुई थी। जहां आरोपी की लोगों से बहस के बाद लड़ाई हो गई और इसके बाद फायरिंग की गई।

पुलिस ने जांच में पाया कि सोनू नाम के एक शख्स जो कि जिम से बाहर निकला तो उसकी परिचित व्यक्तियों से झड़प हो गई। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी।

हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। आरोपी पीड़ित के परिचित बताए जा रहे है और यह मामला संपत्ति विवाद को लेकर हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Delhi Firing near Jama Masjid creates panic one person killed in firing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे