दिल्ली: रोहिणी जेल के 82 स्टाफ के खिलाफ एफआईआर, ठग सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों रुपये रिश्वत लेने का आरोप

By विनीत कुमार | Updated: July 10, 2022 13:05 IST2022-07-10T12:39:04+5:302022-07-10T13:05:20+5:30

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जेल में रहते हुए रिश्वत लेने के आरोप में रोहिणी जेल के 82 अधिकारी जांच के घेरे में हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Delhi: FIR against 82 staff of Rohini Jail, accused of taking bribe from Sukesh Chandrashekhar | दिल्ली: रोहिणी जेल के 82 स्टाफ के खिलाफ एफआईआर, ठग सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों रुपये रिश्वत लेने का आरोप

सुकेश चंद्रशेखर से रिश्वत लेने का आरोप में रोहिणी जेल के 82 स्टाफ के खिलाफ एफआईआर (फाइल फोटो)

Highlightsरोहिणी जेल में 82 अधिकारियों पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर।सुकेश अभी मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है।सुकेश ने हाल में अपनी जान को खतरा बताया था और जेल कर्मचारियों द्वारा रश्वत मांगने का भी आरोप लगाया था।

नई दिल्ली: दिल्ली की रोहिणी जेल में 82 अधिकारियों पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से रिश्वत लेने का आरोप लगा है। सुकेश के बारे में पहले ही ये जानकारी सामने आई थी कि वह जेल के अंदर से ही अपने अवैध कामों को अंजाम देता था। अब मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जेल अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कहा कि अधिकारियों ने सुकेश को जेल के बाहर उसके सहयोगियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल फोन और अन्य सुविधाएं प्रदान कीं।

रोहिणी जेल के इन अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप है कि ये लोग इसकी एवज में सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों रुपये वसूल चुके हैं। इस पूरे मामले में 15 जून को FIR दर्ज हुई है। मामले के दौरान सुकेश रोहिणी जेल नंबर-10 में वार्ड-3 की 204 नंबर बैरक में था।

इस महीने की शुरुआत में इस ठग पर जेल अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ की मदद से बाहर अपने परिचितों से संपर्क करने का आरोप लगा था। 

इसका खुलासा सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से हुआ था। इसमें नजर आता है वह तिहाड़ जेल की एक नर्सिंग स्टाफ को चिट्ठी देकर बाहर भेज रहा था। सुकेश अभी तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद है। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है।

जून में सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी के साथ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और आरोप लगाया था कि उसे जेल कर्मचारियों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उसकी सुरक्षा के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं।

सुकेश ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल अधिकारियों ने पिछले दो वर्षों में उससे करीब 12.5 करोड़ रुपये की उगाही की है। सुकेश चंद्रशेखर पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और उस पर फोर्टिस हेल्थकेयर और रैनबैक्सी लैब के पूर्व प्रमोटरों शिविंदर और मलविंदर सिंह के परिवार से जेल परिसर से 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप है।

Web Title: Delhi: FIR against 82 staff of Rohini Jail, accused of taking bribe from Sukesh Chandrashekhar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे