दिल्लीः पिता-नाबालिग पुत्र ने झगड़े के बाद फोटोग्राफर पर चाकू से हमला किया, पेट के नीचले हिस्से और पीठ पर चाकू घोंपने से चोटें आईं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2023 18:10 IST2023-08-07T18:09:42+5:302023-08-07T18:10:57+5:30

पुलिस उपायुक्त(उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पीड़ित पेशे से फोटोग्राफर है और उसके पेट के नीचले हिस्से तथा पीठ पर चाकू घोंपने से चोटें आई हैं।

Delhi Father-minor son attack photographer with knife after quarrel stab wounds on lower abdomen and back police | दिल्लीः पिता-नाबालिग पुत्र ने झगड़े के बाद फोटोग्राफर पर चाकू से हमला किया, पेट के नीचले हिस्से और पीठ पर चाकू घोंपने से चोटें आईं

दिल्लीः पिता-नाबालिग पुत्र ने झगड़े के बाद फोटोग्राफर पर चाकू से हमला किया, पेट के नीचले हिस्से और पीठ पर चाकू घोंपने से चोटें आईं

Highlightsपुलिस को रविवार को मल्कागंज रोड पर भीम वाली गली में हुई घटना की सूचना मिली।झगड़ा हो गया जब अमित ने नरेंद्र को आपत्तिजनक शब्द बोल दिए। अमित तथा उसका पुत्र वापस लौटे और नरेंद्र को पीटना शुरू कर दिया।

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक व्यक्ति और उसके नाबालिग पुत्र ने झगड़े के बाद एक फोटोग्राफर पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, पुलिस को रविवार को मल्कागंज रोड पर भीम वाली गली में हुई घटना की सूचना मिली।

उन्होंने कहा कि पता चला है कि अमित और उसके नाबालिग पुत्र ने झगड़े के दौरान नरेंद्र को चाकू घोंप दिया। पुलिस उपायुक्त(उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पीड़ित पेशे से फोटोग्राफर है और उसके पेट के नीचले हिस्से तथा पीठ पर चाकू घोंपने से चोटें आई हैं।

दोनों के बीच उस समय झगड़ा हो गया जब अमित ने नरेंद्र को आपत्तिजनक शब्द बोल दिए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के दखल देने पर आरोपी अपने बेटे के साथ चला गया, लेकिन जाते-जाते खामियाजा भुगतने की धमकी देकर गया।

उपायुक्त ने बताया कि कुछ देर बाद अमित तथा उसका पुत्र वापस लौटे और नरेंद्र को पीटना शुरू कर दिया। नाबालिग ने चाकू निकाला और फोटोग्राफर पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि अमित को गिरफ्तार कर उसके पुत्र को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने कहा कि चाकू को जब्त कर मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Delhi Father-minor son attack photographer with knife after quarrel stab wounds on lower abdomen and back police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे