गूगल पर नंबर सर्च करके एस्कॉर्ट बुलाया, लड़की तो आई लेकिन लूटकर चली गई

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 10, 2019 10:40 AM2019-04-10T10:40:44+5:302019-04-10T14:09:05+5:30

दिल्ली के नेहरू प्लेस में दो कारोबारी दोस्तों के साथ हुई लूट की वारदात। पुलिस ने दर्ज किया मामला...

Delhi Escort service mobile number search in google, girl has came but leave after robbed | गूगल पर नंबर सर्च करके एस्कॉर्ट बुलाया, लड़की तो आई लेकिन लूटकर चली गई

गूगल पर नंबर सर्च करके एस्कॉर्ट बुलाया, लड़की तो आई लेकिन लूटकर चली गई

Highlightsदो कारोबारी दोस्तों को भारी पड़ गया गूगल से नंबर सर्च करके लड़की बुलानाएस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में चल रहा लुटेरों का गैंग

राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में दो कारोबारी दोस्त लुटेरों के झांसे में आ गए। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पीड़ित सत्यम सिनेमा के पास बैठे हुए थे। दोनों ने तफरी लेने के लिए गूगल पर एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर सर्च किया। उनमें से एक ने नंबर डायल कर दिया और लोकेशन बता दी। तीन हजार रुपये में लड़की आने के लिए तैयार हो गई। 

थोड़ी देर बाद एक कार वहां पहुंच गई। उसमें एक लड़की और दो लड़के सवार थे। एस्कॉर्ट ने कॉल किया तो घबराहट में दोनों दोस्तों ने कॉल नहीं उठाई। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें जबरदस्ती कार में बिठाया गया और पिस्टल सटाकर सबकुछ लूट ले गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कारोबारी दोस्तों से 39 हजार 800 रुपये कैश छीन लिए। इसके अलावा एटीएम कार्ड और उसका पिन भी पूछ लिया। सबकुछ लुट जाने के बाद पीड़ित कालकाजी थाने पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

इंटरनेट पर वेबसाइट के जरिए तमाम शहरों में कॉल गर्ल की सर्विस मुहैया कराई जा रही है। इंटरनेट पर एस्कॉर्ट वेबसाइटें चल रही हैं। लोगों की सेक्स कुंठा और सामाजिक डर का फायदा उठाकर कुछ लोग लूट के धंधे में लगे हैं। इस प्रकार के अपराध प्रशासन के लिए नई तरह की चुनौती पेश कर रहे हैं।

Web Title: Delhi Escort service mobile number search in google, girl has came but leave after robbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे