देश की राजधानी दिल्ली में एक स्कूली बच्चे के अपहरण की घटना सामने आ रही है। दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में इहबास अस्पताल के सामने बाइक सवार हथियारबंद लोगों ने एक स्कूल वैन को रोक उसमें बैठे एक बच्चे को किडनैप कर लिया है। स्कूल वैन के चालक के विरोध करने पर उसे गोली मार घायल कर दिया गया।
घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है। सुबह 8 बजे दो बाइक सवार दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में एक स्कूल बस को जबरदस्ती रोकी और कक्षा एक के छात्र को अपहरण कर लिया। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की स्कूल वैन के ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि स्कूल वैन में 20 छात्र सवार थे। फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है।