Delhi News: दिन दहाड़े रोहिणी में बदमाशों ने की 20 राउंड फायरिंग, कारोबारी को बनाया निशाना; हमले के समय का CCTV वायरल

By अंजली चौहान | Updated: January 3, 2026 12:32 IST2026-01-03T12:31:10+5:302026-01-03T12:32:20+5:30

Delhi News: 2 जनवरी को रोहिणी सेक्टर 24 में हुई फायरिंग की घटना के CCTV विजुअल्स वायरल हो रहा है

Delhi Criminals fired 20 rounds in Rohini targeting businessman CCTV footage of attack goes viral | Delhi News: दिन दहाड़े रोहिणी में बदमाशों ने की 20 राउंड फायरिंग, कारोबारी को बनाया निशाना; हमले के समय का CCTV वायरल

Delhi News: दिन दहाड़े रोहिणी में बदमाशों ने की 20 राउंड फायरिंग, कारोबारी को बनाया निशाना; हमले के समय का CCTV वायरल

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें पुलिस का मानो डर ही नहीं रहा। ताजा घटना रोहिणी इलाके में हुई जहां दिन के उजाले में बदमाश बाइक पर आए और कारोबारी की एसयूवी पर 20 राउंड फायरिंग की। शुक्रवार शाम 2 जनवरी को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की SUV पर करीब 20 राउंड गोलियां चलाईं, ताकि उससे रंगदारी की मांग पूरी न होने पर धमकी दी जा सके।

हमलावर, जो शाम करीब 5:30 बजे मोटरसाइकिल पर आए थे, उन्होंने खड़ी गाड़ी पर गोलियां बरसाईं और फिर मौके से फरार हो गए, जिससे गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया और इलाके में दहशत फैल गई।

जांच में पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर को दिसंबर के आखिर से एक ऐसे व्यक्ति के इंटरनेशनल WhatsApp कॉल आ रहे थे, जो खुद को "बड़ा गैंगस्टर" बता रहा था और 3 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। है

हैरानी की बात यह है कि गोलीबारी के तुरंत बाद, पीड़ित को एक वॉइस मैसेज मिला जिसमें चेतावनी दी गई थी कि इस बार सिर्फ़ उसकी कार को निशाना बनाया गया है, लेकिन अगर पैसे नहीं दिए गए तो अगली बार उसकी पत्नी और बच्चों को निशाना बनाया जाएगा।

मालूम हो कि यह कोई पहली घटना नहीं है दिल्ली में ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है। 

Web Title: Delhi Criminals fired 20 rounds in Rohini targeting businessman CCTV footage of attack goes viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे