Delhi Crime News: नर्सिंग की 22 वर्षीय छात्रा बिस्तर पर मृत मिली, हाथ पर कैनुला लगा था और छत पर लगे पंखे से दो ‘आईवी ड्रिप’ लटक रही थीं, आखिर क्या है कहानी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2024 12:43 IST2024-08-21T12:42:21+5:302024-08-21T12:43:11+5:30
Delhi Crime News: शरीर में तरल पदार्थ निकालने, ऑक्सीजन प्रदान करने और जीवन रक्षक दवाइयाँ देने के लिए नस में लगाया जाता है।

सांकेतिक फोटो
Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बतौर पीजी में रह रही नर्सिंग की 22 वर्षीय छात्रा अपने कमरे में मृत पायी गयी और उसके हाथ पर ‘कैनुला’ (एक पतली ट्यूब) लगा हुआ था। ऐसा संदेह है कि छात्रा ने आत्महत्या की है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रविवार को पीसीआर को फोन कर सूचित किया गया था कि एक महिला अपने कमरे में बेसुध पड़ी है। पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और कमरा अंदर से बंद पाया। उन्होंने बताया पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। महिला अपने बिस्तर पर मृत मिली और उसके हाथ पर एक कैनुला लगा था और छत पर लगे पंखे से दो ‘आईवी ड्रिप’ लटक रही थीं। कैनुला एक छोटी ट्यूब होती है जिसे व्यक्ति के शरीर में तरल पदार्थ निकालने, ऑक्सीजन प्रदान करने और जीवन रक्षक दवाइयाँ देने के लिए नस में लगाया जाता है।
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश की रहने वाली छात्रा दो अन्य लोगों के साथ पीजी में रहती थीं जो रक्षा बंधन के लिए घर गयी हुई थीं। एक अपराध दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव एलबीएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया है तथा मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।