दिल्ली: रोड रेज में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, भांजे ने देखी पूरी घटना

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 6, 2018 14:44 IST2018-02-06T14:25:06+5:302018-02-06T14:44:03+5:30

विनोद मेहरा के जानने वालों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं कि वारदात की सूचना देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची और कोई मदद नहीं की।

Delhi Congress leader shot dead in road rage incident | दिल्ली: रोड रेज में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, भांजे ने देखी पूरी घटना

दिल्ली: रोड रेज में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, भांजे ने देखी पूरी घटना

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (5 फरवरी) देर रात रोड रेज का मामला सामने आया है, जिसमें कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना भलस्वा फ्लाईओवर की है। बताया जा रहा है कि कुछ कार सवारों ने मामूली काहसुनी के बाद शादी समारोह से लौट रहे कांग्रेस नेता विनोद मेहरा के सीने में गोली दाग दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, कांग्रेस नेता विनोद अपने भांजे के साथ जीटी करनाल रोड से होते हुए अपने घर गीता कॉलोनी जा रहे थे। इसी बीच भलस्वा फ्लाइओवर पर उनकी कार से एक अन्य कार टकरा गई। कार के टकराने के बाद विनोद ने आरोपी कार सवार युवकों को सही से गाड़ी चलाने के लिए कहा। इस बात से वे नाराज हो गए और झगड़ा करने लगे।

धीरे-धीरे मामला बढ़ गया और कार सवार युवकों ने विनोद के ऊपर सीधा फायर कर दिया, जिससे गोली उनके सीधे सीने में जा धंसी। गोली लगने के बाद उन्हें तत्काल घायलावस्था में अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनको बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, घटना का यह पूरा नजारा वहां मौजूद विनोद के 16 साल के भांजे ने देखा, जोकि चश्मदीद गवाह है। उसके मुताबिक उसकी आंखों के सामने विनोद को गोली मारी गई।

इधर, विनोद मेहरा के जानने वालों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं कि वारदात की सूचना देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची और कोई मदद नहीं की। फिलहाल, पुलिस ने हमलवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।   

Web Title: Delhi Congress leader shot dead in road rage incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे