दिल्ली में बंद कमरे से दो भाइयों की लाश बरामद हुई है। कमरे से तेज दुर्गंध आने के बाद हरि नगर पुलिस स्टेशन को इस संबंध में आस-पड़ोस के लोगों ने सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो कमरे की खिड़की में लोहे की रेलिंग में दोनों लाश लटकी हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक जिस घर में लाश मिली है वो मकान मकान बाबू लाल के नाम पर है। मकान बाबू लाल ने आशीष कुमार को दिया था। आशीष इस घर में पिछले 4 महीने से रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पहली नजर में ये पूरा सुसाइड केस लग रहा है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पुलिस घर के अंदर मेग गेट का दरवाजा तोड़ कर घुसी थी। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को शक का है ये आत्महत्या का मामला हो सकता है। लाश काफी सड़ चुकी थी।