लाइव न्यूज़ :

ड्राइवर पिटाई मामला: मुखर्जी नगर थाने के पास बवाल, प्रदर्शनकारियों ने की विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा से हाथापाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2019 10:57 IST

दिल्ली पुलिस और ऑटो चालक में मारपीट: दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने ऑटो ड्राइवर और उसके नाबालिग बेटे को पीटा है। इस घटना के बाद दिल्ली के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देगृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से पूरे घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर है। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और केंद्र में बीजेपी की सहयोगी अकाली दल ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस और ऑटो ड्राइवर के बीच झड़प का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार (18 जून) को देर रात बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने मुखर्जी नगर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां शिरोमणी अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी पहुंचे थे। विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट भी हो गई।

 न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो इस घटना का वीडियो जारी किया है, उसमें दिख रहा है कि गुस्साये लोग विधायक के साथ हाथा-पाई और धक्का देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में लोगों को अपशब्द का इस्तेमाल करते भी देखा गया है। 

मुखर्जी नगर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि ऑटो ड्राइवर पिटाई मामले में जितने भी लोग वीडियो में दिख रहे हैं सबको बर्खास्त किया जाए। विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा थाने के अंदर गए और जब बाहर निकले तो बताया कि पुलिस ने बढ़िया कार्रवाई की है। सही धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया है। जिसके बाद ये पूरा विवाद हुआ और वहां कुछ लोगों ने उनपर हमला किया। विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा की बात सुनकर लोग गुस्सा हो गए और कहा कि वह भी पुलिस से मिले हुये हैं। 

दिल्ली पुलिस पर लोगों का गुस्सा उस वक्त भी देखने को मिला जब घटना से नाराज लोगों ने शालीमार बाग इलाके में प्रदर्शन किया और एसीपी के.जी.त्यागी पर भीड़ ने हमला कर दिया।  एसीपी के.जी.त्यागी को लोगों ने पीटा भी है। 

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पुलिस और ऑटो ड्राइवर के बीच झड़प के मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने इस बात की जानकारी दी है। मधुर वर्मा के मुताबिक ऑटो वाले की पुलिस के द्वारा पिटाई के मामले में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर  भी दर्ज की है। मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट भी मांगी है। गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से पूरे घटना पर रिपोर्ट मांगी गई है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर है। मामले में तीन पुलिसकर्मी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। 

जानें क्या है दिल्ली में ऑटो वाले की पिटाई का पूरा मामला 

रविवार (16 जून) की शाम मुखर्जी नगर में टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस वेन में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों में बहस शुरू हुई। ऑटो ड्राइवर ने ‘कृपाण’ (तलावर) निकाल ली और दिल्ली पुलिस के अफसर पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि ड्राइवर खतरनाक ढंग से ऑटो चला रहा था। उसके ऑटो से पुलिसकर्मी की पैर में चोट लगी थी। इसके बाद दर्जनभर पुलिस वाले ड्राइवर पर लात-घूंसे और लाठियां बरसाने लगे। आस-पास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।  

टॅग्स :दिल्लीदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट