दिल्लीः 20 वर्षीय युवक को पड़ोसी ने पेट के निचले हिस्से में चाकू घोंपा, भाई के साथ आइसक्रीम खाने गया था पीड़ित, जानें क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2023 17:43 IST2023-06-24T14:42:36+5:302023-06-24T17:43:36+5:30

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे, बृजपुरी निवासी सोनू (19) रिश्ते के अपने भाई राहुल के साथ आइसक्रीम खाने गया था।

Delhi A 20-year-old youth was stabbed lower abdomen by neighbor victim had gone eat ice cream his brother know what police | दिल्लीः 20 वर्षीय युवक को पड़ोसी ने पेट के निचले हिस्से में चाकू घोंपा, भाई के साथ आइसक्रीम खाने गया था पीड़ित, जानें क्या है मामला

file photo

Highlights गली में रहने वाले मोहम्मद जैद (20) से राहुल का विवाद हो गया।मारपीट के दौरान जैद ने राहुल के पेट के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया।जांच से पता चला कि दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था।

नई दिल्लीः उत्तरपूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में मामूली विवाद में 20 वर्षीय एक युवक को उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू मार कर घायल कर दिया। फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती हैं और सांप्रदायिक घटना को देखते हुए इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे, बृजपुरी निवासी सोनू (19) रिश्ते के अपने भाई राहुल के साथ आइसक्रीम खाने गया था। अधिकारी ने बताया, उसी गली में रहने वाले मोहम्मद जैद (20) से राहुल का विवाद हो गया और मारपीट के दौरान जैद ने राहुल के पेट के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान सोनू के भी हाथ में चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद किसी भी सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि दोनों के बीच अहं को लेकर कुछ विवाद शुरू हुआ था। अधिकारी ने बताया कि जैद अपने पिता के साथ बढ़ई का काम करता है, जबकि राहुल के पिता कैंडी बेचते हैं।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, "यह एक मामूली विवाद था जिसके कारण दोनों के बीच हाथापाई हुई। संभवत: जैद उस वक्त अकेला था और उसके पास धारदार चाकू था, जिससे उसने राहुल पर हमला कर दिया। जब सोनू, राहुल को बचाने पहुंचा तब उसके हाथ में भी चोटें आई। आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।"

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी जैद फरार हो गया और उसके खिलाफ दयालपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 और धारा 324 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल राहुल को जीटीबी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

इस घटना के बाद राहुल के पिता राम स्वरूप ने बताया "राहुल और रिश्ते में उसके भाई सोनू रात के खाने के बाद आइसक्रीम खाने गये थे। तभी वहां नूडल्स खा रहे एक व्यक्ति के साथ उसकी बहस हो गयी। हमने सुना कि उनके बीच विवाद हुआ और उस व्यक्ति ने राहुल को चाकू मारकर घायल कर दिया।

जब सोनू ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उस पर भी हमला किया गया।" पिता ने बताया, ''राहुल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल आईसीयू में हैं।'' वहीं, एक स्थानीय ने बताया कि चाकू मारने के बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गयी थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कुछ लोग आरोपी जैद को वहां से भागने में मदद कर रहे थे।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करके इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली के बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना। ऐसा नहीं लगता कि यह राष्ट्रीय राजधानी है। अब इसमें हिंदू-मुस्लिम कोण भी है। अब भाजपा हंगामा कर सकती है, और उपराज्यपाल साहब से सवाल भी कर सकती है?"

Web Title: Delhi A 20-year-old youth was stabbed lower abdomen by neighbor victim had gone eat ice cream his brother know what police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे