Deeg Crime News: जमीन को लेकर नशे में धुत पति ने फावड़े से हमला कर पत्नी को मार डाला, ऐसे पुलिस ने धर दबोचा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2024 17:52 IST2024-03-01T17:52:02+5:302024-03-01T17:52:48+5:30
Deeg Crime News: डींग जिले में जनूथर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पथरेड़ा गांव के रहने वाले हरफूल (44) का अपनी पत्नी बबीता (42) से जमीन को बेचने को लेकर विवाद चल रहा था।

file photo
Deeg Crime News: राजस्थान के डीग जिले में एक व्यक्ति ने जमीन बेचने संबंधी विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डींग जिले में जनूथर थाने के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पथरेड़ा गांव के रहने वाले हरफूल (44) का अपनी पत्नी बबीता (42) से जमीन को बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने बबीता की याचिका पर सुनवाई करते हुए जमीन की बिक्री पर रोक लगा दी, जिससे नाराज हरफूल ने बृहस्पतिवार को फावड़े से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देते समय हरफूल कथित तौर पर नशे में था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मृतका के भाई द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान : दो बहनों पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही दो बहनों पर कथित तौर पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में दो युवतियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अलवर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में दो युवतियों ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया गया कि वे बहने हैं और अलवर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही हैं। उनके साथ सकीना मेव (25) व काजल उर्फ बबीता जाटव (24) भी रहती हैं। उन्होंने बताया कि सकीना और काजल उन पर वसीम (23) के साथ दोस्ती करने तथा धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रही हैं।
शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों युवतियों सकीना मेव एवं काजल उर्फ बबीता तथा आरोपी युवक वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।