मुंबई के प्रसिद्ध रेस्तरां में ग्राहक के खाने में मिला मरा हुआ चूहे का बच्चा, मैनेजर समेत 2 कुक हुए गिरफ्तार
By आजाद खान | Updated: August 16, 2023 11:40 IST2023-08-16T11:20:33+5:302023-08-16T11:40:58+5:30
पीड़ित ग्राहक ने बताया कि खाना खाने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी थी जिसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाना पड़ा था।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
मुंबई:मुंबई के बांद्रा इलाके में एक प्रसिद्ध रेस्तरां के मैनेजर और दो कुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दावा है कि रेस्तरां में ऑर्डर किए गए खाने में चूहा का बच्चा मिला है और इस आरोप में रेस्तरां के प्रबंधक और दो रसोइयों को गिरफ्तार किया गया है।
खाना खाने के बाद पीड़ित ग्राहक ने तबियत खराब होने की भी बात कही है। उधर घटना को लेकर रेस्तरां का कुछ और ही कहना है। हालांकि गिरफ्तार हुए रेस्तरां के मैनेजर और कुक को बाद में बेल पर रिहाई मिल गई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मुंबई के नामी पापा पंचो दा ढाबा रेस्तरां में एक ग्राहक खाना खाने गया था। ग्राहक ने चिकन का डिश ऑर्डर किया था और जब वह डिश खा चुका था तो उसे एहसास हुआ था कि उसके खाने में चूहा का बच्चा मरा हुआ है। ग्राहक का दावा है कि वह इसकी शिकायत वेटर से किया था और उसने अपनी गलती मानी थी।
यही नहीं ग्राहक ने यह भी दावा किया है कि शिकायत करने के बाद रेस्तरां का मैनेजर उनके पास नहीं आया था। ग्राहक ने बताया कि घटना के बाद उसकी तबियत खराब लग रही थी और वह डॉक्टर को दिखाकर दवा भी लिया था। बता दें कि रेस्तरां के प्रबंधक विवियन सिकेरा और दो रसोइयों को भारतीय दंड संहिता की धारा 272 (बिक्री के लिए रखे गए भोजन में मिलावट) और 336 (जल्दबाजी या लापरवाही से जीवन को खतरे में डालने वाला व्यवहार) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
रेस्तरां के प्रबंधक सिकेरा और वकील ने क्या कहा है
मामले में बोलते हुए रेस्तरां के प्रबंधक सिकेरा ने दावा करते हुए कहा है कि पीड़ित नशे में थे और वे जानबूझकर रेस्तरां से पैसे ऐंठने के लिए इस घटना को अंजाम दिया होगा। वहीं दूसरी ओर रेस्तरां के वकील, एडवोकेट देवराज गोरे ने शिकायतकर्ताओं पर पुलिस को घटना की रिपोर्ट करने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं करने, दुर्व्यवहार और आधिकारिक भागीदारी की कमी का आरोप लगाया है।
उधर रेस्तरां के प्रबंधक सिकेरा ने यह भी कहा है कि पिछले 22 साल यह एक पहली घटना थी जहां इस तरह की घटना सामने आई है। उनके अनुसार, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है।