दौसाः दुल्हन के भाई से झगड़ा, बाराती बनकर आया और कार से 9 लोगों को कुचला, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 17:42 IST2024-11-18T17:40:49+5:302024-11-18T17:42:19+5:30

पुलिस ने बताया कि आरोपी बाराती बनकर आया था और विवाह स्थल के बाहर पटाखे जला रहा था, तभी उसका दुल्हन के भाई से झगड़ा हो गया।

Dausa Dispute  marriage came as wedding guest and crushed 9 people with car see video | दौसाः दुल्हन के भाई से झगड़ा, बाराती बनकर आया और कार से 9 लोगों को कुचला, देखें वीडियो

सांकेतिक फोटो

Highlightsदुल्हन पक्ष के लोगों के एक समूह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

जयपुरः राजस्थान के दौसा जिले में एक विवाह स्थल के बाहर एक व्यक्ति ने अपनी कार से नौ लोगों को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात को लाडपुरा गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाराती बनकर आया था और विवाह स्थल के बाहर पटाखे जला रहा था, तभी उसका दुल्हन के भाई से झगड़ा हो गया।

बाद में विवाद और बढ़ गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी अपनी कार में बैठ गया और दुल्हन पक्ष के लोगों के एक समूह पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे नौ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में उपचार के लिये भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

Web Title: Dausa Dispute  marriage came as wedding guest and crushed 9 people with car see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे