Daudnagar Tractor Police Constable: हिम्मत तो देखिए!, अवैध रूप से ले जा रहे थे बालू, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपक कुमार ने रोका तो कुचला, कहां है कानून?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2024 15:28 IST2024-06-09T15:26:23+5:302024-06-09T15:28:08+5:30

Daudnagar Tractor Police Constable: पुलिस ने बताया कि मृतक आरक्षी का नाम दीपक कुमार सिंह (29) है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह लगभग चार बजे हुई, जब दीपक कुमार इलाके में अवैध बालू खनन की जांच के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।

Daudnagar Tractor Police Constable bihar Have courage carrying sand illegally when police constable Deepak Kumar duty stopped them crushed where is law? | Daudnagar Tractor Police Constable: हिम्मत तो देखिए!, अवैध रूप से ले जा रहे थे बालू, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल दीपक कुमार ने रोका तो कुचला, कहां है कानून?

bihar cm nitish kumar (file photo)

HighlightsDaudnagar Tractor Police Constable: नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया।Daudnagar Tractor Police Constable: दीपक कुमार इलाके में अवैध बालू खनन की जांच करने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।Daudnagar Tractor Police Constable: ट्रैक्टर के चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वह भागने लगा।

Daudnagar Tractor Police Constable: बिहार में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर खैरा गांव में रविवार को अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर ने एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक आरक्षी का नाम दीपक कुमार सिंह (29) है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह लगभग चार बजे हुई, जब दीपक कुमार इलाके में अवैध बालू खनन की जांच के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।

पुलिस ने बताया कि भोजपुर जिला निवासी उक्त आरक्षी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया। औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा, ‘‘यह घटना तब हुई जब दीपक कुमार इलाके में अवैध बालू खनन की जांच करने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।

ड्यूटी के दौरान जब उन्होंने ट्रैक्टर के चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वह भागने लगा। पीछा करने पर ट्रैक्टर चालक सिपाही को कुचलते हुए ट्रैक्टर मौके पर ही छोड़कर भाग निकला जिससे आरक्षी की मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने चालक की भी पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चालक को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है और घटना में शामिल सभी लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

इससे पहले नवंबर, 2023 में बिहार के जमुई जिले में अवैध रूप से खनन की गई बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर द्वारा कुचल दिये जाने से 28 वर्षीय एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गयी थी जबकि एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Web Title: Daudnagar Tractor Police Constable bihar Have courage carrying sand illegally when police constable Deepak Kumar duty stopped them crushed where is law?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे