बारात में घुसकर किया हंगामा, फिर दूल्हे को घोड़े से उतार पीटा; मथुरा में दलित की शादी में दबंगों का आतंक
By अंजली चौहान | Updated: May 23, 2025 10:09 IST2025-05-23T10:06:29+5:302025-05-23T10:09:07+5:30
Mathura: पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद, जिसके कारण रात भर शादी की रस्में चलती रहीं, हमलावर बुधवार सुबह चाकू और पिस्तौल लेकर वापस आ गए। उन्होंने दुल्हन के रिश्तेदारों पर हमला किया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और गाड़ी चालक से पैसे छीन लिए।

बारात में घुसकर किया हंगामा, फिर दूल्हे को घोड़े से उतार पीटा; मथुरा में दलित की शादी में दबंगों का आतंक
Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दलित युवक की शादी में दबंगों के हंगामा करने का मामला सामने आया है। भूरेका गांव में दलितों की बारात में कुछ लोगों ने दूल्हे से मारपीट की और जमकर बवाल काटा। गौरतलब है कि देर रात 25 लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर रॉड और डंडों से बारात में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। हमलावर, जो कथित तौर पर पड़ोसी गांवों के थे, ने डीजे संगीत पर आपत्ति जताई और दूल्हे को उसकी घोड़ा गाड़ी से खींच लिया, और धमकी दी कि "अगर उसने फिर से सवारी करने की हिम्मत की तो उसे गोली मार देंगे।"
पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद, जिसने रात भर शादी की रस्में जारी रखने की अनुमति दी, हमलावर बुधवार सुबह चाकू और पिस्तौल से लैस होकर वापस आ गए। उन्होंने दुल्हन के रिश्तेदारों पर हमला किया, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और गाड़ी चालक से पैसे छीन लिए।
दुल्हन के चाचा पूरन सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई, हालांकि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि यह घटना 80% दलित आबादी वाले गांव में हुई, जिससे जाति-आधारित हिंसा को रोकने में प्रशासनिक विफलता पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बारात को अलीगढ़ सीमा तक पहुंचाया, जबकि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की।
मथुरा में दबंगों ने दलित बारातियों को दौड़ाकर पीटा: दूल्हे को बग्गी से खींचा, बोले-दोबारा बैठा तो गोली मार देंगे, पुलिस सुरक्षा में हुई शादीhttps://t.co/umj5mEZDYg#Uttarpradesh#mathura#Marriagepic.twitter.com/sJwduGJBv4
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 22, 2025
मालूम हो कि यह पहला मामला नहीं है ऐसे कई मामले पहले भी सामने आए है जिसमें दलित दूल्हे के घोड़े पर चढ़ने पर आपत्ति जताई जाती है।