नोएडा में साइबर चोरों ने इस बैंक से उड़ाए ₹16.5 करोड़

By रुस्तम राणा | Updated: July 15, 2024 21:22 IST2024-07-15T21:22:49+5:302024-07-15T21:22:49+5:30

साइबर अपराधियों ने मैनेजर के लॉगिन क्रेडेंशियल को हैक करके बैंक के रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट या आरटीजीएस चैनल में प्रवेश किया और 16 जून से 20 जून के बीच 16.5 करोड़ रुपये उड़ा लिए। 

Cyber ​​thieves stole ₹16.5 crore from this bank in Noida | नोएडा में साइबर चोरों ने इस बैंक से उड़ाए ₹16.5 करोड़

नोएडा में साइबर चोरों ने इस बैंक से उड़ाए ₹16.5 करोड़

Highlightsसाइबर चोरी में, नैनीताल बैंक की नोएडा शाखा के सर्वर को हैक करके 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उड़ा ली गईसाइबर चोरों द्वारा पैसे 89 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गएबैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई

नई दिल्ली: एक बड़ी साइबर चोरी में, नैनीताल बैंक की नोएडा शाखा के सर्वर को हैक करके 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उड़ा ली गई और पैसे 89 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। साइबर अपराधियों ने मैनेजर के लॉगिन क्रेडेंशियल को हैक करके बैंक के रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट या आरटीजीएस चैनल में प्रवेश किया और 16 जून से 20 जून के बीच 16.5 करोड़ रुपये उड़ा लिए। 

बैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई। श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा कि जून के बैलेंस शीट का मिलान किया जा रहा था, तभी चोरी का पता चला। शिकायत में कहा गया है कि 17 जून को आरटीजीएस के नियमित ऑडिट के दौरान बैलेंस शीट में 3,60,94,020 रुपये कम पाए गए, धोखाधड़ी का पता तब चला जब वे कई दिनों तक बैलेंस शीट का मिलान नहीं कर सके।

एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने मीडिया को बताया, "नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मैनेजर के क्रेडेंशियल और बैंक के सर्वर को हैक करके करीब 16.5 करोड़ रुपये निकाले गए। यह 16 जून से 20 जून के बीच हुआ। पैसे 89 खातों में ट्रांसफर किए गए। मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।"

Web Title: Cyber ​​thieves stole ₹16.5 crore from this bank in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NoidaBankनॉएडा