नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाओ...2 करोड़ ले जाओ- आरोपी ने यूट्यूबर को इंटरव्यू में इनाम देने की बात कही, हरियाणा पुलिस ने की कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2022 01:17 PM2022-07-08T13:17:24+5:302022-07-08T13:35:43+5:30

वायरल वीडियो में आरोपी को यह कहते हुए सुना गया है, “उसकी (शर्मा की) जुबान लेकर आओ और दो करोड़ रुपए ले जाओ। ऐसा करो और अभी पैसे ले लो।”

Cut bjp Nupur Sharma tongue take 2 crores accused salaheri resident irshad pradhan talked reward YouTube interview Haryana Police | नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाओ...2 करोड़ ले जाओ- आरोपी ने यूट्यूबर को इंटरव्यू में इनाम देने की बात कही, हरियाणा पुलिस ने की कार्रवाई

नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाओ...2 करोड़ ले जाओ- आरोपी ने यूट्यूबर को इंटरव्यू में इनाम देने की बात कही, हरियाणा पुलिस ने की कार्रवाई

Highlightsभाजपा के निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की जुबान काट पर इनाम देने की बात सामने आई है। आरोपी द्वारा इनाम में 2 करोड़ रुपए देने का दावा किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

गुरुग्राम/चंडीगढ़:हरियाणा में नूंह पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की जुबान काट कर लाने के लिए कथित तौर पर दो करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि शर्मा ने टीवी पर एक परिचर्चा के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। 

क्या है पूरा मामला

इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलाहेरी निवासी इरशाद प्रधान कथित रूप से इनाम देने का ऐलान कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 
वीडियो में प्रधान एक यूट्बर (यूट्ब पर वीडियो बनाने वाले) से यह कहते देखा जा सकता है कि (नुपुर) शर्मा की जुबान काट कर लाओ और पूरे मेवात क्षेत्र की तरफ से इनाम ले लो। 

मामले में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने क्या कहा

चंडीगढ़ में, इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनिल विज ने आगे कहा, “ऐसे तत्व जो देश में शांति में विघ्न डालना चाहते हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।’’ 

नुपुर शर्मा की जुबान लाओ, 2 करोड़ ले जाओ- आरोपी

वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। वीडियो में व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा, “उसकी (शर्मा की) जुबान लेकर आओ और दो करोड़ रुपए ले जाओ। ऐसा करो और अभी पैसे ले लो।” 

पुलिस ने कर ली है आरोपी की पहचान

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। 

सिंगला ने कहा कि पुलिस का सोशल मीडिया प्रकोष्ठ यह सुनिश्चित कर रहा है कि ऐसी भड़काऊ सामग्री का जिले में प्रसार न हो। सिंगला ने कहा, “लोगों से हमारी अपील है कि इस तरह की सांप्रदायिक सामग्री वाली वीडियो का प्रसार न करें।” 

आरोपी को पकड़ने की हो रही है कोशिश

पुलिस ने कहा कि प्रधान और अन्य के खिलाफ नूंह नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। 
 

Web Title: Cut bjp Nupur Sharma tongue take 2 crores accused salaheri resident irshad pradhan talked reward YouTube interview Haryana Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे