डोडा जिले में सीआरपीएफ के ASI ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली, मौत, असम के रहने वाले थे

By भाषा | Published: September 2, 2020 05:05 PM2020-09-02T17:05:13+5:302020-09-02T17:05:13+5:30

भदरवाह के पुलिस अधीक्षक राज सिंह गौरिया ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर हुई और एएसआई को तुंरत उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

CRPF ASI in Doda district shot dead with government rifle, died, was from Assam | डोडा जिले में सीआरपीएफ के ASI ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली, मौत, असम के रहने वाले थे

अधिकारियों ने बताया कि भारद्वाज मूल रूप से असम के भरलीपुर गांव के रहने वाले थे। (file photo)

Highlightsरात की ड्यूटी करने के बाद कोटली स्थित पुलिस परिसर में बने बैरक में लौटने के तुरंत बाद खुद को गोली मार ली। सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने बुधवार को सरकारी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर शव सीआरपीएफ को सौंप दिया गया है।

भदरवाहः जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने बुधवार को सरकारी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि 52 वर्षीय अमृत भारद्वाज 33वीं बटालियन में तैनात थे और रात की ड्यूटी करने के बाद कोटली स्थित पुलिस परिसर में बने बैरक में लौटने के तुरंत बाद खुद को गोली मार ली। भदरवाह के पुलिस अधीक्षक राज सिंह गौरिया ने बताया, ‘‘घटना सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर हुई और एएसआई को तुंरत उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि भदरवाह थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर शव सीआरपीएफ को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि तत्काल आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। अधिकारियों ने बताया कि भारद्वाज मूल रूप से असम के भरलीपुर गांव के रहने वाले थे।

गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में अरिहंत सोसाइटी के सामने मंगलवार की रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से आदित्य कुमार (40) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य हादसे में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी के पास मंगलवार की रात एक अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मेहर चंद नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ही अजायबपुर के पास रेल की चपेट में आने से अरविंद नामक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Web Title: CRPF ASI in Doda district shot dead with government rifle, died, was from Assam

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे